राहुल गांधी ने IPS वाई पूरन कुमार से मुलाकात के बाद क्या कहा?
Princy Sharma
2025/10/14 13:30:41 IST
IPS वाई. पूरन कुमार
मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की. यह वही अफसर हैं जिन्होंने 7 अक्टूबर को अपने हरियाणा स्थित घर में खुद को गोली मार ली थी.
Credit: Pinterest जातिगत भेदभाव का मामला
इस घटना के बाद पूरन कुमार की मौत ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया, क्योंकि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे.
Credit: Xराहुल गांधी ने क्या कहा?
परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कहता हूं अब कार्रवाई करो!'
Credit: Xगलत संदेश
राहुल ने कहा, 'यह घटना देश के दलितों को गलत संदेश दे रही है कि चाहे आप कितने भी सफल या होशियार हों, अगर आप दलित हैं, तो आपको दबाया जा सकता है.'
Credit: X सरकार पर आरोप
राहुल गांधी ने CM सैनी पर आरोप लगाया कि उन्होंने फ्री-फेयर जांच का जो वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पूरन कुमार की बेटियों पर भी दबाव बनाया जा रहा है.
Credit: X पूरन कुमार का सुसाइड नोट
8 पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया सहित कई अफसरों पर आरोप लगाया था.
Credit: X पत्नी अमनीत की मांग
पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पूरन कुमार ने कपूर और बिजारनिया के खिलाफ FIR दर्ज करने और SC/ST एक्ट की सही धाराएं जोड़ने की मांग की है.
Credit: Pinterest पोस्टमार्टम को लेकर विवाद
परिवार ने पोस्टमार्टम की अनुमति देने से इनकार किया है क्योंकि उन्हें जांच पर भरोसा नहीं है. अफसर का शव अभी भी मॉर्चरी में रखा है.
Credit: Pinterest बॉडी शिफ्ट करने पर विवाद
परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बिना बताए पूरन कुमार का शव GMSH सेक्टर-16 से PGI चंडीगढ़ भेज दिया गया.
Credit: Pinterest