menu-icon
India Daily

लॉ स्टूडेंट को पुलिस ने किया अरेस्ट, ऑपरेशन सिंदूर पर डाला था भड़काऊ पोस्ट; गिरफ्तारी के बाद कही ये बात

Haryana News: ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पुणे की एक लॉ स्टूडेंट शार्मिष्ठा पानौली को भारी पड़ गया. कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार रात गुरुग्राम से उसे गिरफ्तार कर लिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Haryana news
Courtesy: Pinterest

ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पुणे की एक लॉ स्टूडेंट शार्मिष्ठा पानौली को भारी पड़ गया. कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार रात गुरुग्राम से उसे गिरफ्तार कर लिया. शार्मिष्ठा पानौली पर आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें एक विशेष धर्म को लेकर अपमानजनक और भड़काऊ बातें की गई थीं.

हालांकि, वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया गया था, लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. इससे लोगों में भारी नाराजगी फैल गई और कोलकाता के एक थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की. एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'इस केस में इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत की गईं. आरोपी का नाम शार्मिष्ठा पानौली है और वह पुणे की एक लॉ स्टूडेंट है.'

गिरफ्तारी से पहले फरार थी 

पुलिस के अनुसार, शार्मिष्ठा को कानूनी नोटिस भेजने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वह और उनका परिवार लगातार टालमटोल करते रहे और घर से फरार हो गए. इसके बाद अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, जिसके आधार पर उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया.

सोशल मीडिया पर दी माफी

विवाद बढ़ने के बाद शार्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर बिना शर्त माफी मांगते हुए अपनी पोस्ट और वीडियो हटा दिए उसने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मैं बिना शर्त माफी मांगती हूं. जो भी पोस्ट किया वह मेरी व्यक्तिगत सोच थी, मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए क्षमा चाहती हूं. आगे से मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते समय सावधानी रखूंगी. कृपया मेरी माफी स्वीकार करें.'