Pushpa 2 worldwide box office collection day 27: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए 27वें दिन तक दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने 27वें दिन 7.65 करोड़ रुपये की कमाई की. तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी अलग-अलग भाषाओं में शानदार ऑक्यूपेंसी दर दर्ज की.
फिल्म ने अपनी हिंदी डबिंग में भी धमाकेदार सफलता हासिल की है, जिसने अकेले ₹1100 करोड़ की कमाई की.
'पुष्पा 2' अब 'दंगल' के ₹2070.3 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 300 करोड़ रुपये पीछे है. अगर यह आंकड़ा पार कर लेती है, तो यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
माइथ्री मूवी मेकर्स के साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के पहले 25 दिनों में वैश्विक स्तर पर ₹1760 करोड़ की कमाई की थी. 4 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने प्रीव्यू स्क्रीनिंग के जरिए ही दर्शकों का दिल जीत लिया था.
तेलंगाना में टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी का असर फिल्म की कमाई पर साफ नजर आया. वहीं, भारत के दूसरे हिस्सों में यह फिल्म मानक कीमतों पर चल रही है. हालांकि, कुछ मेकर्स ने मल्टीप्लेक्स पर एकाधिकार के आरोप लगाए हैं, जिससे विवाद खड़ा हुआ.
फिल्म की कहानी, अद्भुत एक्शन, और अल्लू अर्जुन की दमदार अदाकारी ने इसे एक ऐतिहासिक सफलता दिलाई. साथ ही, फिल्म का म्यूजिक और संवाद दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हुए.
'पुष्पा 2' के सामने आने वाले हफ्तों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका मतलब है कि यह फिल्म अपनी कमाई को और आगे बढ़ा सकती है और 'दंगल' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की प्रबल संभावना है.
यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. 'पुष्पा 2' भारतीय सिनेमा के लिए एक नई ऊंचाई पर पहुंचने की कहानी लिख रही है.