छुट्टी से ITBP की कमान तक, हरियाणा के पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी
हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर को केंद्र सरकार ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने हरियाणा के पूर्व डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर को एक अहम केंद्रीय सुरक्षा बल की जिम्मेदारी सौंपी है. बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. आईटीबीपी के पास चीन से लगती भारत की सीमा की सुरक्षा का दायित्व है, जिसे रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जाता है.
यह नियुक्ति इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि शत्रुजीत कपूर को पिछले साल एक विवाद के बाद हरियाणा के डीजीपी पद से हटाया गया था. इसके बावजूद अब उन्हें केंद्रीय स्तर पर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी देते हुए उनके कार्यकाल की अवधि भी तय कर दी है.
आईटीबीपी में नेतृत्व परिवर्तन
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, शत्रुजीत कपूर मौजूदा आईटीबीपी महानिदेशक प्रवीण कुमार की जगह लेंगे. प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. आईटीबीपी मुख्य रूप से भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा से जुड़ी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है, जहां हाल के वर्षों में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ी हैं.
कौन हैं शत्रुजीत सिंह कपूर?
शत्रुजीत सिंह कपूर भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं और हरियाणा कैडर से ताल्लुक रखते हैं. वह हरियाणा में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अक्टूबर में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की कथित आत्महत्या के बाद उठे विवाद के चलते उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था. बाद में राज्य सरकार ने उन्हें डीजीपी पद से मुक्त कर दिया था.
विवाद की पृष्ठभूमि
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की सात अक्टूबर को कथित आत्महत्या हुई थी. उनके बताए गए आठ पन्नों के अंतिम नोट में शत्रुजीत कपूर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों पर जाति आधारित भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए गए थे. इस मामले ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में हलचल पैदा कर दी थी और कपूर की भूमिका पर सवाल उठे थे.
कार्यकाल और सेवानिवृत्ति
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शत्रुजीत कपूर की आईटीबीपी महानिदेशक के रूप में नियुक्ति 31 अक्टूबर 2026 तक के लिए मंजूर की है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि है. यानी वह रिटायरमेंट तक इस केंद्रीय बल की कमान संभालेंगे और सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा से जुड़े अहम फैसलों की जिम्मेदारी निभाएंगे.
बीएसएफ में नई कमान
मौजूदा आईटीबीपी प्रमुख प्रवीण कुमार, जो 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, को बीएसएफ का महानिदेशक बनाया गया है. बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमाओं की सुरक्षा करता है. वह पहले से ही अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे और अब उन्हें पूर्णकालिक जिम्मेदारी दी गई है, जिससे केंद्रीय सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है.