देश के इंडस्ट्रियल हब गुरुग्राम में विदेशियों ने चलाया सफाई अभियान, कांग्रेस बोली- 'बीजेपी सरकार में यह शर्मनाक घटना घटी'
इस अभियान को चलाने वाले सर्बियाई नागरिक लाजर ने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है लेकिन इसके निवासी अक्सर आसपास साफ-सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं. उन्होंने लोगों से अपनी प्रॉपर्टी के आसपास के करीब दो मीटर के क्षेत्र में सफाई पर जोर देने का आग्रह किया.
गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ विदेशी लोग बड़े तल्लीन होकर सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सफाई अभियान का नेतृत्व सर्बियाई नागरिक लाजर कर रहे थे और उनके समूह में फ्रांस, जापान और अमेरिका के नागरिक शामिल थे. लाजर ने स्थानीय लोगों से अपने घरों और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया.
सफाई नहीं रखते भारतीय नागरिक
लाजर ने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है लेकिन इसके निवासी अक्सर आसपास साफ-सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं. उन्होंने लोगों से अपनी प्रॉपर्टी के आसपास के करीब दो मीटर के क्षेत्र में सफाई पर जोर देने का आग्रह किया.
लाजर ने कहा कि यह पहल तमिलनाडु, बैंगलोर, ऋषिकेश सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में छोटे-छोटे सफाई अभियानों में उनकी भागीदारी के बाद मात्र दस दिन पहले शुरू हुई. लाजर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई को लेकर लोगों की सोच बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय इस धरती पर सबसे साफ सुथरे लोगों में से है, फिर भी घरों और व्यवसायी क्षेत्रों पर सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है.
गंदगी को लेकर जताया दुख
फ्रांसीसी वालंटियर मटिल्डा ने भारत की तारीफ की लेकिन गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में गंदगी को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि भारत अद्भुत देश है. मुझे इस देश से प्यार है लेकिन यह बहुत दुखद है कि कि कभी-कभी यहां हर जगह पर ढेर सारा कचरा होता है.
40 वालंटियर्स ने लिया इस कार्रक्रम में हिस्सा
गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन और उसके आसपास किए गए इस सफाई अभियान में करीब 40 लोगों ने हिस्सा लिया.
गुरुग्राम नगर निगम ने की तारीफ
गुरुग्राम नगर निगम ने विदेशी नागरिकों के इस प्रयास की सराहना की. बता दें कि गुरुग्राम एक इंडस्ट्रियल हब है इसके बावजूद यहां गंदगी चरम पर है. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण पिछले साल के 85% से घटकर 59% रह गया है.
यह एक शर्मनाक घटना
वहीं कांग्रेस ने विदेशी नागरिकों के इस सफाई वाले वीडियो पर बीजेपी शासित राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के गुड़गांव (ग्रामीण) जिला अध्यक्ष वर्धन यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरुग्राम नगर निगम, स्थानीय विधायक और इस क्षेत्र के सांसद बीजेपी के ही हैं, यहां तक कि राज्य में भी बीजेपी की सरकार है, फिर भी यह शर्मनाक घटना घटी.