menu-icon
India Daily

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में क्यों आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी? जानें उनका पूरा प्लान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र पहुंचकर हरियाणा और उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. इस शिविर के जरिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार कर रही है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में क्यों आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी? जानें उनका पूरा प्लान
Courtesy: @PriaINC x account

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस का बड़ा प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होने जा रहे हैं. राहुल गांधी 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और यहां आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. यह शिविर हरियाणा और उत्तराखंड के पार्टी जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित किया गया है.

कांग्रेस इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए दोनों राज्यों में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है. कुरुक्षेत्र में 13 जनवरी से 22 जनवरी तक चल रहे इस शिविर में हरियाणा के 33 और उत्तराखंड के 27 जिला अध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या बताया?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को जिला अध्यक्षों को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी. हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को संगठन, चुनावी रणनीति और जनसंपर्क को लेकर मार्गदर्शन देंगे.

केन्द्र सरकार की नीतियों पर क्या बोले?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस दौरान भाजपा सरकार की नीतियों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज स्थिति यह है कि किसानों की आय बढ़ने के बजाय उनकी लागत कई गुना बढ़ गई है. उन्होंने इसे भाजपा का बड़ा चुनावी झूठ बताया.

हुड्डा ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय भाजपा ने सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था लेकिन अब यह योजना सीमित दायरे में लागू की जा रही है और ज्यादातर महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. हुड्डा ने कहा कि यह महिलाओं के साथ धोखा है.

मनरेगा से जुड़े नए कानून पर क्या दी प्रतिक्रिया?

मनरेगा से जुड़े नए कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों और मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर रही है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में आठ लाख से ज्यादा मनरेगा मजदूर हैं. इसके बावजूद 2024-25 में सिर्फ 2100 परिवारों को ही 100 दिन का काम मिल पाया है. उन्होंने कहा कि इससे दलितों, पिछड़े वर्गों, ग्रामीणों और पंचायतों को भारी नुकसान हुआ है.