menu-icon
India Daily

'तेरा बेटा जिन्न का बच्चा है', तांत्रिक के बहकावे में महिला ने अपने 2 साल के बेटे को नहर में फेंका

पूछताछ करने पर महिला ने कहा कि वह सैनिक कॉलोनी की निवासी है. पुलिस ने उसके पति का फोन नंबर लिया और उसे फोन किया. शहर में एक निजी फर्म में काम करने वाले पति कपिल ने पुलिस को बताया कि दंपति के दो बच्चे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
child under the influence of a Tantrik
Courtesy: Social Media

फरीदाबाद में एक 35 वर्षीय महिला को तंत्र-मंत्र करने वाले के बहकावे में आकर अपने दो वर्षीय बेटे को नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला एक तांत्रिक के प्रभाव में थी,  उसने अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया. दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस, की टीमें आगरा नहर में बच्चे की तलाश कर रही है. हालांकि अब तक शव की कोई जानकारी नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि राहगीरों ने बीपीटीपी पुल पर घटना देखी और रविवार रात को उन्हें सतर्क किया. बीपीटीपी स्टेशन हाउस ऑफिसर अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जहां महिला के चारों ओर भीड़ जमा हो गई थी. 

पूछताछ करने पर महिला ने कहा कि वह सैनिक कॉलोनी की निवासी है. पुलिस ने उसके पति का फोन नंबर लिया और उसे फोन किया. शहर में एक निजी फर्म में काम करने वाले पति कपिल ने पुलिस को बताया कि दंपति के दो बच्चे हैं.

एसएचओ कुमार ने कहा, कपिल के अनुसार महिला दावा करती थी कि उसका बेटा 'भूत-प्रेत' या 'जिन्न का बच्चा' है, जैसा कि तांत्रिक ने उसे बताया था. कपिल ने कहा कि उसकी पत्नी तब से यह दावा कर रही थी जब लड़का 8 महीने का था. कुमार ने कहा, वह कहती थी कि लड़का परिवार के लिए अपशकुन लाएगा. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह पहली बार था जब 35 वर्षीय व्यक्ति ने लड़के को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी.