गुरुग्राम: गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कक्षा 11 के एक छात्र ने अपने सहपाठी को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी. पुलिस के अनुसार यह घटना सेक्टर 48 स्थित एक फ्लैट में हुई, जिसमें गोली छात्र की गर्दन में लगी. घायल छात्र को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 9.30 बजे की है, जब तीन सहपाठी आरोपी के किराए के फ्लैट में मौजूद थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी छात्र ने अपने पिता की पिस्तौल निकालकर अपने साथी पर गोली चला दी. गोली गर्दन में लगने से घायल छात्र लहूलुहान हो गया. पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
सदर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और दो नाबालिग छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. घटनास्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 70 कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है. घायल छात्र की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके 17 वर्षीय बेटे को उसके स्कूल के दोस्त ने मिलने के लिए बुलाया था. शुरुआत में बेटे ने मना कर दिया, लेकिन दोस्त के जोर देने पर वह चला गया.
मां ने बताया कि उनके बेटे की उस छात्र से करीब दो महीने पहले किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उसी रंजिश के चलते आरोपी ने अपने पिता की पिस्तौल से गोली चला दी. पुलिस जांच में पता चला कि तीनों छात्र एक ही स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं. आरोपी छात्र के पिता पटली गांव के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर हैं और पिस्तौल उन्हीं के नाम की लाइसेंसी हथियार थी.
पुलिस ने बताया कि हथियार घर में रखा गया था, जिसका इस्तेमाल इस वारदात में किया गया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर पहले खाना खाया, फिर अपने फ्लैट पर पहुंचे. वहां बहस बढ़ी और आरोपी ने अचानक गोली चला दी. फिलहाल पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि हथियार बच्चों की पहुंच में कैसे आया. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात में किसी और की संलिप्तता तो नहीं थी.