menu-icon
India Daily

Bus Accident: हरियाणा में सड़क हादसा, 80 यात्री सवार रोडवेज बस का टायर फटा, यात्रियों में मचा हड़कंप

हरियाणा के जींद जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बच गया. हिसार से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस का टायर अचानक फट गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई. यह घटना नरवाना के पास जाजनवाला गांव के नजदीक हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 9 बजे हुई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bus Accident
Courtesy: social media

Bus Accident: हरियाणा के जींद जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बच गया. हिसार से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस का टायर अचानक फट गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई. यह घटना नरवाना के पास जाजनवाला गांव के नजदीक हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 9 बजे हुई. टायर फटने से बस डिवाइडर को तोड़ती हुई सड़क की दूसरी लेन में चली गई. 

गनीमत रही कि उस समय दूसरी लेन में कोई दूसरा वाहन नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. बस में उस समय लगभग 80 यात्री सवार थे. इस घटना में किसी यात्री की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. वहीं बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चालक को बाइक के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

80 यात्री सवार रोडवेज बस का टायर फटा

वहां मौजूद लोगों के अनुसार टायर फटने के बाद बस तेजी से अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गई. हादसे के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और बस को सड़क से हटाने का काम किया.

यात्रियों में मचा हड़कंप

इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और वाहनों के रखरखाव को लेकर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि रोडवेज बसों की समय-समय पर जांच होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.  प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि टायर फटने की वजह क्या थी. यात्रियों ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.