menu-icon
India Daily

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, उछलकर पुल से निचा गिरा एक युवक, 2 की मौत

हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. शनिवार देर रात करीब 1 बजे हिसार के सूर्यनगर पुल पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने स्कूटी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि स्कूटी पर पीछे बैठा युवक उछलकर पुल से नीचे जा गिरा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Hisar Road Accident
Courtesy: Social Media

Hisar Road Accident: हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. शनिवार देर रात करीब 1 बजे हिसार के सूर्यनगर पुल पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने स्कूटी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि स्कूटी पर पीछे बैठा युवक उछलकर पुल से नीचे जा गिरा, जबकि स्कूटी चला रहा दूसरा युवक कार के साथ घिसटता चला गया. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने स्कूटी सवार को लगभग 500 मीटर तक घसीटा, जिससे सड़क पर खून और घसीटने के निशान साफ नजर आ रहे थे. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहित और रोबिन के रूप में हुई है, जो फतेहाबाद के पृथला गांव के रहने वाले थे और फिलहाल हिसार के सेक्टर 14 में एक साथ किराए के कमरे में रहते थे. 

रोबिन ट्रांसपोर्ट का करता था काम 

जानकारी के अनुसार, मोहित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था, जबकि रोबिन ट्रांसपोर्ट का काम करता था. दोनों अविवाहित थे और काफी अच्छे दोस्त भी थे. हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो फतेहाबाद के झांडली खुर्द गांव का रहने वाला है और खेती-बाड़ी करता है. पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त अशोक नशे में नहीं था, लेकिन वह कार बहुत तेज रफ्तार में चला रहा था. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया. जांच अधिकारी एसआई नेहरा सिंह ने बताया कि शुरुआती घंटों में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में उनके परिजनों को सूचना दे दी गई.

इस भयानक हादसे ने एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत जान से चुकाने की डरावनी हकीकत को सामने ला दिया है. स्कूटी के चिथड़े उड़ चुके थे और कार के एयरबैग खुल चुके थे, जिससे टक्कर की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.