Gurugram Hotel Viral Video: गुरुग्राम होटल में अमेरिकन परिवार की चोरी से हुई वीडियो रिकॉर्डिंग, सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

Gurugram Hotel Viral Video: गुरुग्राम के एक होटल में अमेरिकी पर्यटक महिलाओं ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने उनके धूप सेंकते समय गुप्त रूप से वीडियो बनाया. बहनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया.

Imran Khan claims
social media

Gurugram Hotel Viral Video: गुरुग्राम के एक होटल में ठहरे अमेरिकी परिवार की छुट्टियां उस वक्त डर में बदल गईं जब उन्होंने देखा कि कोई शख्स खिड़की से उन्हें चोरी-छिपे रिकॉर्ड कर रहा है. परिवार की दो बेटियां – रोरी और सेज – इस वक्त अपने माता-पिता के साथ दुनिया घूम रही हैं. उन्होंने यह पूरी घटना इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए साझा की है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति होटल की खिड़की पर खड़ा होकर कैमरे से रिकॉर्डिंग कर रहा है. उस वक्त दोनों बहनें होटल के पूल एरिया में धूप सेक रही थीं. वीडियो में उनकी मां की आवाज़ भी सुनाई देती है जो कहती हैं, 'कोई हमें रिकॉर्ड कर रहा है, और वो बिलकुल भी चुपचाप नहीं कर रहा है.'

लोगों का फूटा गुस्सा 

पोस्ट के कैप्शन में परिवार ने अपना गुस्सा साफ जाहिर किया. उन्होंने लिखा, 'अगर आप एक महिला हैं और भारत आने की सोच रही हैं, तो बिना किसी पुरुष बॉडीगार्ड के मत आइए. चाहे आप कपड़े पहनकर हों या बिकिनी में, ये व्यवहार यहां आम होता जा रहा है.'

90 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

यह वीडियो अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में लोग गुस्से और सहानुभूति से भरे संदेश लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस घटना की शिकायत होटल के मैनेजमेंट और पुलिस दोनों से करो, ताकि सख्त एक्शन लिया जा सके.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये पूरी तरह से अवैध है. इसकी रिपोर्ट पुलिस को दो, गिरफ्तार होगा.'

महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से शुरू हुई बहस

इस घटना ने एक बार फिर भारत में महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोपी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना भारतीय समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चल रही बहस को और तेज कर रही है.

India Daily