menu-icon
India Daily

गुलाबी टिकट सिस्टम बंद, अब फ्री में यात्रा के लिए पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड है जरूरी, जानें बनवाने की पूरी प्रोसेस

दिल्ली सरकार नए साल से महिलाओं के लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है, जिसे 'पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड' का नाम दिया गया है. यह कार्ड दिल्ली की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए जरूरी होगा.

Anuj
Edited By: Anuj
गुलाबी टिकट सिस्टम बंद, अब फ्री में यात्रा के लिए पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड है जरूरी, जानें बनवाने की पूरी प्रोसेस

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार नए साल से महिलाओं के लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है, जिसे 'पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड' का नाम दिया गया है. यह कार्ड दिल्ली की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए जरूरी होगा. अभी तक महिलाओं को बसों में गुलाबी टिकट देकर फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब इस पुराने सिस्टम को बंद कर स्मार्ट कार्ड व्यवस्था लागू की जा रही है. इसका मकसद फ्री बस यात्रा योजना को ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और पूरी तरह डिजिटल बनाना है.

पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड क्या है?

पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड दिल्ली सरकार की एक नई डिजिटल पहल है. इसके तहत महिलाएं और ट्रांसजेंडर यात्री डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों में बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगे. अब बस कंडक्टर से गुलाबी टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इस स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्रा की जाएगी. यह कार्ड खास तौर पर 12 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए जारी किया जाएगा.

इस कार्ड की जरूरत क्यों पड़ी?

गुलाबी टिकट सिस्टम लागू होने के बाद कई बार शिकायतें सामने आई थीं कि इसमें सही तरीके से रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा और इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है. पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड से हर यात्रा का डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि योजना का फायदा सही लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं. इससे व्यवस्था ज्यादा साफ, पारदर्शी और भरोसेमंद बन सकेगी.

पिंक सहेली कार्ड कैसे बनवाएं?

सरकार ने कार्ड बनाने के लिए कुछ बैंकों को जिम्मेदारी दी है. इन बैंकों के काउंटर डीएम ऑफिस, एसडीएम ऑफिस, बस डिपो, बड़े बस टर्मिनल और सीएससी (जन सुविधा केंद्र) पर खोले जाएंगे. ताकि महिलाओं को कार्ड बनवाने में किसी तरह की परेशानी न हो और वे आसानी से अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकें.

क्या कार्ड बनवाने के लिए पैसे देने होंगे?

फिलहाल, ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कोई शुल्क लिया जाएगा. सरकार इस कार्ड को मुफ्त में जारी करेगी, ताकि महिलाएं बिना किसी खर्च के बसों में यात्रा कर सकें.

कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे?

पिंक सहेली कार्ड बनवाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड होगा. इससे आपकी पहचान और दिल्ली में निवास साबित होगा. इसके अलावा कुछ जगहों पर पासपोर्ट साइज फोटो या अन्य पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस भी मांगा जा सकता है. 12 से 18 साल की उम्र की लड़कियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल आईडी की जरूरत पड़ सकती है. इसलिए आधार कार्ड के साथ ये दस्तावेज रखना फायदेमंद रहेगा.

क्या यह कार्ड मेट्रो में भी काम करेगा?

अभी यह कार्ड सिर्फ डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए लागू किया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो में इसके इस्तेमाल को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में इसे मेट्रो से जोड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड महिलाओं के लिए यात्रा को आसान, सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.