menu-icon
India Daily

मां, बहन और भाई की बेरहमी से हत्या कर थाने पहुंचा शख्स; ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. लक्ष्मी नगर में शख्स ने अपनी मां, भाई और बहन को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

Anuj
Edited By: Anuj
मां, बहन और भाई की बेरहमी से हत्या कर थाने पहुंचा शख्स; ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक बेहद गंभीर और दुखद मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी मां, भाई और बहन की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

थाने में आरोपी का सरेंडर

आरोपी का नाम यशवीर सिंह बताया गया है. पुलिस के अनुसार, वह शाम करीब 5 बजे लक्ष्मी नगर थाने पहुंचा. उसने जो बताया, उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. आरोपी ने कहा कि उसने अपने परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

पैसों की तंगी बना कारण?

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घर की खराब आर्थिक स्थिति के कारण वह काफी परेशान था. इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कोई काम नहीं करता था और मानसिक रूप से भी ठीक नहीं बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है.

मृतकों की हुई पहचान

मौके पर पुलिस को तीन शव मिले. मृतकों की पहचान मां कविता (46 वर्ष), बहन मेघना (24 वर्ष) और भाई मुकुल (14 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके.

जांच में जुटी पुलिस और एफएसएल टीम

घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.

सोनीपत का रहने वाला है परिवार

पुलिस के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. आरोपी के पिता किसान हैं और वहीं रहते हैं. आरोपी की पत्नी भी उसी इलाके में रहती थी, लेकिन फिलहाल वह कहां है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है.

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?

एडिशनल सीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपी यशवीर खुद थाने आया और पुलिस को इस गंभीर अपराध के बारे में जानकारी दी. उसने अधिकारियों के सामने कबूल किया कि उसने अपने ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली है. आरोपी की बात सुनते ही पुलिस की टीम तुरंत उसके बताए पते पर पहुंची. जब पुलिस घर के अंदर गई, तो हालात बेहद डरावने थे. वहां आरोपी की मां, भाई और बहन के शव मिले. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.