menu-icon
India Daily

Delhi Weather Update: गर्मी के बाद अब धूल ने किया परेशान, दिल्ली में दिखी धुंधली सुबह; देखें वीडियो

Delhi Weather Update: दिल्ली में 15 मई की सुबह धूल भरी रही, कई वीडियो में शहर के विभिन्न हिस्सों में धुंधला दृश्य दिखाई दिया, जिससे वायु गुणवत्ता पर असर दिखा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
delhi weather update
Courtesy: social media

Delhi Weather Update: 15 मई की सुबह दिल्लीवासियों के लिए धूलभरी और धुंध से भरी रही. राजधानी के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम देखी गई. अक्षरधाम और नोएडा के कई सेक्टरों से आई वीडियो क्लिप्स में पूरे शहर पर धूल की परत साफ नजर आई.

इस धूलभरे मौसम ने राजधानी में बुधवार को दर्ज की गई तीव्र गर्मी के ठीक बाद दस्तक दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से 0.7 डिग्री अधिक था.

दिल्ली के तापमान का ब्योरा

मौसम विभाग के 14 मई के आंकड़ों के मुताबिक:

- आया नगर: 41.6 डिग्री सेल्सियस
- पालम: 40.8 डिग्री सेल्सियस
- रिज क्षेत्र: 40.6 डिग्री सेल्सियस

इससे साफ है कि राजधानी तप रही है और गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं.

वायु गुणवत्ता भी हुई खराब

गुरुवार सुबह 8:30 बजे अधिकतर मॉनिटरिंग स्टेशनों ने "खराब" श्रेणी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दर्ज किया. पंजाबी बाग, सिरीफोर्ट और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में 'बहुत खराब' स्तर की हवा दर्ज की गई.

IMD का आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, '15 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं.' तापमान के 23 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि आर्द्रता 22% से 58% के बीच रहेगी.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

IMD का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के लिए विभाग ने 18 से 20 मई के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और 30-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाओं की संभावना जताई है.