Delhi Weather Update: 15 मई की सुबह दिल्लीवासियों के लिए धूलभरी और धुंध से भरी रही. राजधानी के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम देखी गई. अक्षरधाम और नोएडा के कई सेक्टरों से आई वीडियो क्लिप्स में पूरे शहर पर धूल की परत साफ नजर आई.
इस धूलभरे मौसम ने राजधानी में बुधवार को दर्ज की गई तीव्र गर्मी के ठीक बाद दस्तक दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से 0.7 डिग्री अधिक था.
मौसम विभाग के 14 मई के आंकड़ों के मुताबिक:
- आया नगर: 41.6 डिग्री सेल्सियस
- पालम: 40.8 डिग्री सेल्सियस
- रिज क्षेत्र: 40.6 डिग्री सेल्सियस
इससे साफ है कि राजधानी तप रही है और गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं.
VIDEO | Dusty weather prevails in Delhi-NCR. Morning visuals from Akshardham area.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#DelhiWeather #WeatherUpdate #Delhi pic.twitter.com/EEIWXOMNop
गुरुवार सुबह 8:30 बजे अधिकतर मॉनिटरिंग स्टेशनों ने "खराब" श्रेणी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दर्ज किया. पंजाबी बाग, सिरीफोर्ट और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में 'बहुत खराब' स्तर की हवा दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, '15 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं.' तापमान के 23 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि आर्द्रता 22% से 58% के बीच रहेगी.
IMD का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के लिए विभाग ने 18 से 20 मई के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और 30-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाओं की संभावना जताई है.