menu-icon
India Daily

भारत-म्यांमार सीमा के पास आर्मी का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में मार गिराए 10 उग्रवादी

पूर्वी कमांडे ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई 2025 को एक ऑपरेशन शुरू किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
India-Myanmar border army
Courtesy: Social Media

सेना की पूर्वी कमान ने बताया कि बुधवार रात मणिपुर के चंदेल जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मी, खुफिया सूचना मिलने के बाद चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पूर्वी कमांडे ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए, स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई 2025 को एक ऑपरेशन शुरू किया.

पोस्ट में कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान, संदिग्ध आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की, जिस पर उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी, पुनः तैनात हुए और संतुलित तरीके से जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद हुई गोलीबारी में 10 आतंकवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.