menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

यह घटना शोपियां जिले के केल्लर इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए एक अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है. मंगलवार को मारे गए तीन आतंकियों में से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Encounter between security forces and terrorists
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नादिर गांव में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.  केंद्र शासित प्रदेश में 48 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है. माना जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन और आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं और अभियान जारी है.

यह घटना शोपियां जिले के केल्लर इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए एक अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है. मंगलवार को मारे गए तीन आतंकियों में से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है, जो दोनों शोपियां के रहने वाले हैं. 

सूत्रों ने बताया कि 2024 में आतंकी समूह में शामिल होने वाला शफी शोपियां के वाची में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था. शोपियां में मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एके-47 राइफलें और अन्य हथियार के साथ भारी मात्रा में गोली बरामद हुए हैं. 


मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के दो दिन बाद यह ताजा मुठभेड़ शुरू हुई है. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गए है. शोपियां जिले के केलर के  वन क्षेत्र में तीन आतंकवादी मारे गए थे. 'ऑपरेशन केलर' के दौरान भारतीय सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया.

मारे गए आतंकवादियों के पास से कई राइफलें, ग्रेनेड और गोला-बारूद के साथ-साथ उनके बैग और पर्स बरामद होते हुए दिखाए गए हैं. ऑपरेशन केलर आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की एक और सैन्य कार्रवाई है, जो देश के सफल और चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच हुई है.