menu-icon
India Daily

सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए शरजील इमाम के भड़काऊ भाषणों के वीडियो, पुलिस ने कहा- डॉक्टरों, इंजीनियरों में बढ़ रहा 'एंटी-नेशनल' गतिविधियों का ट्रेंड

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में शरजील इमाम के कथित भड़काऊ भाषणों के वीडियो पेश किए, जिनके बारे में दावा है कि उन्होंने CAA विरोध प्रदर्शनों को हिंसा में बदलने में अहम भूमिका निभाई और दंगों की साजिश गहरी थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Sharjeel Imam india daily
Courtesy: @RShivshankar

2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े एक अहम मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के उन वीडियो को प्रस्तुत किया, जिनमें वे कथित तौर पर CAA और NRC के खिलाफ उकसाने वाली बातें करते दिख रहे हैं. 

पुलिस का कहना है कि इन भाषणों ने माहौल को भड़काया और विरोध की आड़ में हिंसा को हवा देने में बड़ी भूमिका निभाई. अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों से पुलिस ने इसे एक व्यापक और सुनियोजित साजिश बताया.

पुलिस ने पेश किए शरजील इमाम के भाषणों के वीडियो

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि शरजील इमाम CAA विरोध प्रदर्शनों के समय लगातार भड़काऊ भाषण दे रहे थे. पुलिस के अनुसार, ये भाषण सिर्फ भीड़ को उकसाने के लिए नहीं थे, बल्कि इनसे पूरे प्रदर्शन का रुख हिंसा की ओर मोड़ा गया. अदालत में पेश किए गए वीडियो में इमाम को ऐसे बयान देते देखा जा सकता है, जिनके बाद हालात तेजी से बिगड़े और विरोध की तीव्रता बढ़ी.

CAA-NRC विरोध के बीच हिंसा भड़काने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि शरजील इमाम ने अपने भाषणों के जरिए प्रदर्शनकारियों को उकसाते हुए माहौल को जानबूझकर तनावपूर्ण बनाया. पुलिस का कहना है कि इन भाषणों ने न सिर्फ भीड़ को भड़काया बल्कि विरोध की रणनीति को भी हिंसक मोड़ दिया. पुलिस ने यह भी कहा कि इमाम और अन्य आरोपियों का उद्देश्य था कि देशभर में अस्थिरता पैदा हो और पूरे आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग माहौल बने.

'एंटी-नेशनल गतिविधियों का बढ़ता ट्रेंड': दिल्ली पुलिस

अदालत में दायर हलफनामे में पुलिस ने कहा कि देश में एंटी-नेशनल गतिविधियों की प्रवृत्ति बढ़ रही है. डॉक्टर, इंजीनियर जैसे पेशेवर लोग भी ऐसी गतिविधियों से जुड़ रहे हैं. पुलिस का दावा है कि दिल्ली में हुई हिंसा को पूरे भारत में फैलाने की कोशिश हुई और यह सब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया.

दंगे पूरी तरह संगठित साजिश का हिस्सा थे- पुलिस

दिल्ली पुलिस ने हलफनामे में कहा कि 2020 के दंगे “एक गहरी, सोची-समझी और जानबूझकर रची गई साजिश” का हिस्सा थे. हिंसा में 53 लोगों की मौत हुई और करोड़ों की संपत्ति नष्ट हुई. 753 FIR दर्ज की गईं. पुलिस के अनुसार, चैट मैसेज और डिजिटल सबूत बताते हैं कि हिंसा सिर्फ दिल्ली तक सीमित रखने का इरादा नहीं था, बल्कि इसे देशभर में फैलाने की कोशिश की गई थी.

जानिए- 2020 दिल्ली दंगों के मामले में कब क्या हुआ

फरवरी 2020 में CAA विरोध के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़की, जिसमें 54 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हुए. इसी वर्ष अगस्त में शरजील इमाम और सितंबर में उमर खालिद की गिरफ्तारी हुई. 2022 में निचली अदालत ने सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं. 2022 से 2024 के बीच आरोपी हाई कोर्ट पहुंचे. 9 जुलाई 2025 को हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा और 2 सितंबर 2025 को जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं. 13 अक्टूबर 2025 को शरजील इमाम ने बिहार चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत मांगी.