menu-icon
India Daily

Donald Trump in Gaza Peace Summit: भारत और पाक साथ में अब अच्छे से रहेंगे न? ट्रंप के सवाल पर क्या कह गए शहबाज शरीफ

Donald Trump in Gaza Peace Summit: इजरायल और गाजा केबीच शांति स्थापित होने के बाद मिस्त्र में डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ 20 से भी ज्यादा देश के लोग विश्व में शांति का संदेश लेकर इक्ट्ठा हुए. इस मौके पर पाक पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद था, जिन्होंने भारत को लेकर ट्रंप द्वारा पूछे गए सवाल पर अपना जवाब दिया.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Donald Trump
Courtesy: X Video Screen Grab

Donald Trump in Gaza Peace Summit: इजरायल और गाजा के बीच युद्धविराम हो चुका है. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिस्त्र में गाजा पीस समिट में शामिल हुए. जहां उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया. राष्ट्रपति ट्रंप ने वहां मौजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सामने यह भरोसा जताया कि भारत और पाकिस्तान अच्छे से एक दूसरे के साथ रह सकते हैं. जिसपर शहबाज शरीफ ने हामी भी दी. 

ट्रंप ने भारतीय पीएम का जिक्र करते हुए कहा कि भारत एक महान देश है. जिसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे बेहद ही शानदार काम कर रहे हैं. हालांकि इसी दौरान उन्होंने पाक पीएम शहबाज शरीफ से मजाकिया तरीके से सवाल भी कर दिया.  

गाजा पीस प्लान सभा में हंसने लगे लोग

राष्ट्रपति ट्रंप ने जब कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ अच्छे से रहेंगे तभी वे पीछे मुड़कर शहबाज शरीफ से इस बात पर पुष्टि करने के लिए कहा. उन्होंने पाक पीएम से पूछा कि 'है ना?'. जिसपर पाक पीएम की तरफ से सिर हिलाकर हामी भरी गई. इस नजारे से वहां मौजूद सभी नेताओं के चेहरे पर हंसी आ गई और माहौल थोड़ा शांत हो गया. ट्रंप के इस भाषण से पहले प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा पीस प्लान को सफल तरीके से लागू करने के लिए बधाई दी.

ट्रंप को शरीफ ने बताया मैन ऑफ पीस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें गाजा पीस प्लान की सफलता के लिए बधाई दिया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेड डील में हुए अपडेट पर भी समीक्षा की गई. वहीं पाक पीएम ने इस सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की तारीफ की. शहबाज शरीफ ने ट्रंप को मैन ऑफ पीस कह कर सम्मानित किया. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई बार भारत पाक युद्ध समेत सात लड़ाई कों शांत करवाने का दावा किया गया था. वहीं गाजा पीस प्लान के साथ उन्होंने अब 8 युद्धविराम का क्रेडिट खुद को दिया है.