दिल्ली-NCR में तबाही मचाने आया तूफान! हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
Princy Sharma
02 May 2025
तेज आंधी-तूफान की शुरुआत
सुबह से ही दिल्ली-NCR में तेज हवाएं, गरज और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है.
सड़कों पर पानी-पानी
कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया है.
पेड़ उखड़े और टहनियां टूटीं
तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और सूखी टहनियां उड़कर गिर रही हैं.
उड़ानों पर असर
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स देरी का शिकार हुई हैं या रद्द कर दी गई हैं.
खड़ी फसलें खतरे में
केले और पपीते के पेड़ों को भारी नुकसान हो सकता है. खेतों की फसलें तेज हवाओं और ओलावृष्टि से प्रभावित हो सकती हैं.
बिजली आपूर्ति पर असर
पेड़ गिरने और टहनियों के टूटने से बिजली की तारों और सप्लाई लाइनों को नुकसान पहुंचा है.
कमजोर इमारतें डगमगाईं
झोंपड़ियों, कच्चे मकानों और कमजोर दीवारों को नुकसान होने की आशंका जताई गई है.
लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं
खुले में ओले गिरने से इंसानों और जानवरों को चोट लग सकती है.
एडवाइजरी में क्या कहा गया है
बाहर न निकलें, सुरक्षित जगह पर रहें, खिड़की-दरवाजे बंद रखें, इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बंद कर दें और पेड़ों के नीचे न खड़े हों.