menu-icon
India Daily

लाल किले धमाके से पहले Hyundai i20 चला रहा संदिग्ध CCTV में कैद, आतंक कनेक्शन की जांच तेज

लाल किले के पास हुए धमाके से ठीक पहले की CCTV फुटेज सामने आई है जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति Hyundai i20 कार चलाते हुए नजर आ रहा है. कार करीब तीन घंटे तक सुनहरी मस्जिद के पास पार्क की गई थी.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
लाल किले धमाके से पहले Hyundai i20 चला रहा संदिग्ध CCTV में कैद, आतंक कनेक्शन की जांच तेज
Courtesy: @SaleemQadri_

नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है. घटना से पहले का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति Hyundai i20 कार चलाते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह कार सुनहरी मस्जिद के पास तीन घंटे तक खड़ी रही और धमाके से कुछ मिनट पहले पार्किंग से बाहर निकली. फुटेज में संदिग्ध को शाम 6.48 बजे के आसपास गाड़ी चलाते हुए देखा गया है.

इस धमाके में अब तक आठ लोगों की मौत और कई घायल होने की पुष्टि हुई है. जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर इस कार का इस्तेमाल धमाके के लिए कैसे किया गया. सूत्रों के अनुसार, यह कार कई बार हाथ बदल चुकी थी और आखिरी बार इसे जम्मू-कश्मीर के तारिक नाम के व्यक्ति ने खरीदा था. अब इस मामले में आतंकी कनेक्शन की संभावना पर जांच तेज हो गई है.

CCTV फुटेज

एक CCTV इमेज सामने आई है जिसमें संदिग्ध सोमवार रात को लाल किले के पास धमाके से पहले Hyundai i20 चलाते हुए दिख रहा है. इस धमाके में आठ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, यह CCTV फुटेज सोमवार शाम 6.52 बजे धमाके से ठीक पहले का है. गाड़ी लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद के पास करीब तीन घंटे से खड़ी थी. CCTV फुटेज में कार शाम 3.19 बजे पार्किंग में घुसते और शाम 6.48 बजे निकलते हुए दिख रही है, और उसके तुरंत बाद धमाका हुआ.

कई बार बेची गई गाड़ी

जम्मू और कश्मीर में इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया है कि Hyundai i20 असल में मोहम्मद सलमान की थी और बाद में कई बार बेची गई - पहले नदीम को, फिर फरीदाबाद में एक पुरानी कार डीलर रॉयल कार ज़ोन को. इसके बाद गाड़ी पुलवामा के तारिक ने खरीदी और बाद में उमर मोहम्मद ने.

मुज़म्मिल शकील, एक डॉक्टर जिससे 2,900 किलो IED बनाने का सामान बरामद हुआ था, की गिरफ्तारी के बाद, तारिक, जिसके नाम पर कार रजिस्टर्ड थी, को धमाके के बाद कल शाम अधिकारियों ने पकड़ लिया.

सूत्रों की मानें तो ये घटनाएं आपस में जुड़ी हुई थीं, जिससे पता चलता है कि मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद उमर घबरा गया और उसने लाल किले पर हमला किया, शायद एक फिदायीन हमले के तौर पर. इस बीच, कार के मौजूदा मालिक की पहचान अभी भी पता नहीं चल पाई है.