राजधानी में भूकंप के झटके, नॉर्थ दिल्ली रहा केंद्र; तीव्रता 2.8
सोमवार सुबह दिल्ली में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह करीब 8:44 बजे जमीन हिली, जिससे लोग थोड़ा घबरा गए.
नई दिल्ली: सोमवार सुबह करीब 8:44 बजे दिल्ली में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप की तीव्रता तेज नहीं थी, जिससे नुकसान नहीं हुआ. देखा जाए तो दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाका है, इसलिए हल्के धटके भी काफी डर पैदा कर देते हैं. बता दें कि दिल्ली सिस्मिक जोन-4 में आती है, जहां मीडियम स्तर के भूकंप आने की संभावना रहती है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली में था. इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर की थी. इस भूकंप की तीव्रता 2.8 की दर्ज की गई. इसे बहुत हल्का भूकंप माना जाता है और इससे आमतौर पर किसी तरह का नुकसान नहीं होता.
दिल्ली के आस-पास के इलाकों में आ चुका है भूकंप:
इससे पहले भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप आ चुके हैं. पिछले साल 17 फरवरी को दिल्ली में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धौला कुआं के पास था. वहीं, 10 जुलाई को हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी कंपन दिल्ली में भी महसूस की गई थी. इसके अलावा 16 अप्रैल को अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप का असर भी दिल्ली तक देखा गया था.
जानें कैसे आते हैं हल्के भूकंप:
कई लोगों के मन में यह सवाल आतैा है कि आखिर भूकंप आते कैसे हैं, तो बता दें कि पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटें लगातार खिसकती रहती हैं. इस दौरान जब जमा हुआ दबाव निकलता है तो झटके लगते हैं. तीव्रता की बात करें तो 1.0-2.9 तीव्रता के झटके सिर्फ मशीनें दर्ज करती हैं. वहीं, 3.0-3.9 तीव्रता के झटकों में खिड़कियां हिल सकती हैं. इसके अलावा 4.0-4.9 तीव्रता के झटके लोग साफ महसूस करते हैं. अगर तीव्रता 5.0 से ऊपर होती है तो नुकसान की आशंका रहती है.