नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और सुबह की आवाजाही प्रभावित रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 18 जनवरी की रात और 19 जनवरी की सुबह भी कोहरे का असर बना रह सकता है. इसके साथ ही ठंड और खराब वायु गुणवत्ता ने राजधानी के लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.
शनिवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला. कई जगहों पर दृश्यता कुछ मीटर तक सिमट गई. सुबह टहलने निकले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चलती दिखीं. कोहरे की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को देरी का सामना करना पड़ा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 19 जनवरी 2026 को दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय हल्का से घना कोहरा छा सकता है. आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. सुबह के समय विजिबिलिटी काम रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सतर्कता बरतें और यात्रा के दौरान सावधानी बनाए रखें.
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री और अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि कुछ इलाकों में रात का तापमान अभी भी सामान्य से नीचे बना हुआ है.
दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार के कई हिस्सों में भी घने कोहरे का असर देखा गया है. कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे ने हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर यातायात को प्रभावित किया है. कई जगहों पर सुबह के समय बसों और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रही.
कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण भी गंभीर बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. आनंद विहार में AQI 474, अशोक विहार में 477 और चांदनी चौक में 467 रिकॉर्ड किया गया. विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड और कोहरे की वजह से प्रदूषक कण वातावरण में जमा हो रहे हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.