menu-icon
India Daily

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली में लगा लंबा जाम, ट्रकों पर बूम बॉक्स के शोर से लोग परेशान

कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और जोरदार शोर का कहर लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा. कांवड़िए ट्रकों पर बूम बॉक्स लगाए सड़कों पर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं, जिससे न केवल यातायात जाम हो रहा है, बल्कि नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Kanwar Yatra 2025
Courtesy: Social Media

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और जोरदार शोर का कहर लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा. कांवड़िए ट्रकों पर बूम बॉक्स लगाए सड़कों पर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं, जिससे न केवल यातायात जाम हो रहा है, बल्कि नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

मंगलवार को राजधानी के प्रमुख चौराहों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. कांवड़ियों ने मुख्य सड़कों के बीच में ट्रकों के ऊपर चढ़कर संगीत बजाया, जिससे ट्रैफिक के नियमित प्रवाह में बाधा आई और पुलिस के लिए इस स्थिति को संभालना भी मुश्किल हो गया.

लोगों ने जताई परेशानी

राजोरी गार्डन की रहने वाली 61 वर्षीय रचना अरोड़ा ने बताया, 'अब मुझे इस समय का डर लगने लगा है. शोर बहुत परेशान कर रहा है, और मैंने कई बार पुलिस को इस बारे में शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. बूम बॉक्स का शोर रात के 1 बजे भी मेरे घर में सुनाई देता है, लेकिन उन्हें कोई नहीं रोकता.'  एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कांवड़ियों को शोर कम करने के लिए सिर्फ अनुरोध किया जा सकता है, लेकिन इसके अलावा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकती.

सड़क पर शोर और ट्रैफिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों से कांवड़ यात्रा के दौरान हो रहे शोर और ट्रैफिक जाम के बारे में टिप्पणी करने के लिए संपर्क किया, लेकिन किसी ने भी इस पर कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने अब तक 250 से अधिक शिकायतें प्राप्त की हैं, जिनका समाधान किया गया है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को कोई समस्या न हो. जहां भी शोर की शिकायत मिली है, वहां लोगों से बूम बॉक्स की आवाज कम करने के लिए कहा गया है.' 

भारी बारिश के कारण ट्रैफिक

वहीं, भारी बारिश के कारण मंगलवार को दिल्ली में ट्रैफिक और भी अधिक बिगड़ गया. NH 48, आउटर रिंग रोड, रिंग रोड, कालिंदी कुंज, शाहदरा, तिस हजारी, कश्मीरी गेट जैसी प्रमुख सड़कों पर घंटों तक जाम लगा रहा. किरती नगर की निवासी 38 वर्षीय शोभा गोविया ने कहा, 'मैं गुरुग्राम ऑफिस जाने के लिए कैब लेने जा रही थी, लेकिन कांवड़ियों के कारण ट्रैफिक इतना बुरा हो गया कि मैंने ऑफिस जाने का इरादा बदल लिया और घर लौट आई.'

इस भारी ट्रैफिक से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की और कुछ प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया. तिस हजारी से शाहदरा तक युधिष्ठिर सेतु के रास्ते में बसों और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई और कश्मीरी गेट से तिस हजारी तक वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री भी बंद कर दी गई.

पुलिस कर्मियां सड़क पर तैनात

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कल (बुधवार) भी ट्रैफिक की स्थिति पर असर पड़ेगा, खासकर दोपहर तक. हम ट्रैफिक और पुलिस कर्मियों को सड़कों पर तैनात कर रहे हैं, लेकिन कांवड़ियों की संख्या इतनी अधिक है कि इसे संभालना मुश्किल हो रहा है.' इस बीच, दिल्ली वासियों को सलाह दी जा रही है कि वे कांवड़ यात्रा से जुड़ी सड़कों से बचकर चलें, ताकि वे ट्रैफिक जाम से बच सकें और अपनी यात्रा में राहत महसूस कर सकें.