menu-icon
India Daily

दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन से पहले फूटा ‘ट्रैफ़िक बम’, घंटों से सड़कों में फंसे लोग, घर जल्द पहुंचने की कर रहे दुआ

देशभर में शनिवार रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. सड़कों पर एक ओर जहां रौनक है वहीं दिल्ली पूरी तरह धीमी पड़ चुकी है. राजधानी के कई इलाकों में भारी जाम लगा है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दें रही है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Delhi traffic
Courtesy: x

Delhi traffic: देशभर में शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. सड़कों पर एक ओर जहां रौनक है वहीं दिल्ली की रफ़्तार पूरी तरह से धीमी पड़ चुकी है. राजधानी के कई इलाकों में भारी जाम लगा है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दें रही है. दिल्ली यातायात पुलिस ने राजधानी से बाहर जाने वाले प्रमुख राजमार्गों पर भारी भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए पहले ही एक एडवाइजरी जारी किया थी. रक्षा बंधन के मौके पर, लाखों लोग अपने परिवार और प्रियजनों के साथ इस विशेष पर्व को मनाने के लिए दिल्ली से बाहर की ओर रुख कर रहे हैं.

दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि, "रक्षा बंधन त्योहार वीकेंड के साथ होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों के राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से दिल्ली से बाहर जाने की उम्मीद है. भीड़भाड़ से बचने के लिए, NH-44 और सिंघू सीमा के माध्यम से करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने की सलाह दी जाती है." खास तौर पर उत्तरी क्षेत्रों जैसे करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी यातायात का अनुमान है. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 और सिंघू सीमा जैसे प्रमुख मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ने की संभावना है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

किन-रास्तों पर लगा है भीषण जाम 

शुक्रवार शाम से ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे और NH 9 पर 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा है. वहीं दिल्ली की सीमा से लेकर डासना तक लम्बा जाम है  कालिंदी कुंज से फरीदाबाद जाने वाला रास्ता पूरी तरह से पैक है. वहीं नोएडा में वेव सिटी के सामने भारी मात्रा में जाम लगा है.  

इन रास्तों का करें प्रयोग 

दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर भीड़भाड़ से बचने के लिए, यात्रियों को स्थानीय सड़कों या अन्य राजमार्गों का चयन करने की सलाह दी गई है. करनाल और पानीपत की ओर जाने वाले यात्री वैकल्पिक ग्रामीण मार्गों या कम व्यस्त सड़कों का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को NH-344 या अन्य समानांतर मार्गों पर विचार करने की सलाह दी गई है.