menu-icon
India Daily

Delhi Rain: दिल्ली में मौसम ने पलटी मारी, कई इलाकों में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

Delhi Rain:दिल्ली में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. आज 30 सितंबर से कई जगहों पर बारिश की शुरुआत हो गई है. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi Rain
Courtesy: Pinterest

Delhi Rain: दिल्ली में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. आज 30 सितंबर से कई जगहों पर बारिश की शुरुआत हो गई है. हफ्तों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद, दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को कुछ राहत मिल मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और निजी मौसम एजेंसियों के अनुसार, आज और कल (30 सितंबर से 1 अक्टूबर) हल्की से तेज बारिश का अनुमान है. इन बारिशों से तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है.

पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं और धूप कम निकली है, जिससे मौसम थोड़ा सुहाना हो गया है. हालांकि, दिन में गर्मी जारी है, और कुल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. आज घने बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ने की उम्मीद है.

गर्मी से हाल बेहाल

इस सितंबर में असामान्य रूप से गर्मी महसूस की गई है. रविवार को दिल्ली में 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया - जो पिछले दो सालों में इस महीने का सबसे ज़्यादा तापमान है - जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछली बार राजधानी में सितंबर में इतनी ज़्यादा गर्मी 2023 में देखी गई थी, जब पारा 38.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

बारिश ने बनाया दिन

 

रात का तापमान भी असामान्य रूप से गर्म रहा है, सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री ज़्यादा है. 57 से 76 प्रतिशत तक की उच्च आर्द्रता ने बेचैनी और बढ़ा दी है, जिससे कई निवासी थका हुआ महसूस कर रहे हैं. आईएमडी ने मंगलवार को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया है, साथ ही बूंदाबांदी और बादल छाए रहने से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

Topics