menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने भाजपा के नए दिल्ली कार्यालय का किया उद्घाटन, 1984 सिख दंगों के दौरान कार्यकर्ताओं की सेवा को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करते हुए 1984 के सिख दंगों के दौरान दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं की सेवाओं को याद किया. 

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
pm modi
Courtesy: social media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा दिल्ली कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान मोदी ने 1984 सिख दंगों में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका को याद करते हुए उनके साहस और सेवा की सराहना की.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और भाजपा का संबंध सिर्फ शहर और पार्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा, संस्कृति और नागरिक कल्याण से जुड़ा है.

भूतकाल की सेवा और 1984 सिख दंगे

मोदी ने पार्टी के इतिहास को याद करते हुए कहा कि जन संघ और बाद में भाजपा ने हमेशा दिल्लीवासियों के हित में काम किया. उन्होंने Partition के समय दिल्ली आए लोगों की सहायता का जिक्र किया और बताया कि एल. के. आडवाणी और वी.के. मल्होत्रा जैसे नेता महानगर परिषद के गठन के समय लोगों की आवाज बने. 1984 के दंगों के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिख नागरिकों की रक्षा करके एक महत्वपूर्ण मानवता का संदेश दिया.

नई दिल्ली में भाजपा सरकार का विकास एजेंडा

मोदी ने दिल्ली में भाजपा के नवनिर्वाचित सरकार पर जोर देते हुए कहा कि जनता ने अपनी उम्मीदें और सपने भाजपा पर रखे हैं. उन्होंने स्लम निवासियों के लिए नए घर, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का आधुनिकीकरण, इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, यमुना नदी की सफाई और शहर में आधुनिक जीवन सुविधाओं का निर्माण जैसे कदमों का विवरण दिया. मोदी ने कहा कि जब भाजपा कार्यालय और सरकार एक साथ काम करेंगे, तो एक विकसित भारत और विकसित दिल्ली का सपना जल्दी साकार होगा.

भाजपा सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने केंद्र की भाजपा-एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने अच्छे प्रशासन, विकास और नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. मोदी ने भ्रष्टाचार और बड़े घोटालों से देश को मुक्त कराने, आम आदमी की बचत बढ़ाने और विकास की दिशा में निरंतर काम करने पर जोर दिया.

नए कार्यालय का महत्व और सुविधाएं

नई दिल्ली भाजपा कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें उन्नत संचार प्रणालियां, बैठक कक्ष और कार्यक्रम समन्वय के लिए विशेष स्थान बनाए गए हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह भवन संगठनात्मक कार्यों और दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के लिए केंद्रीकृत हब के रूप में काम करेगा. उद्घाटन समारोह में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

भविष्य की योजनाएं और सेवा की प्रतिबद्धता

नई दिल्ली कार्यालय की स्थापना पार्टी की सेवा प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इसमें डोनेशन के माध्यम से फंडिंग की गई है और इसे एक ऐसा केंद्र बनाया गया है जहां पार्टी कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए प्रेरणा ले सकें. मोदी ने कहा कि दिल्ली भाजपा और सरकार मिलकर विकास, सेवा और नागरिक सुरक्षा के लक्ष्यों को और तेजी से पूरा करेंगे.