बाहर जाओ घूमकर आओ, दिल्ली -NCR में मौसम हुआ सुहाना, तेज गरज के साथ बारिश ने बनाया दिन

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते यानी 27 जुलाई तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. खास बात ये है कि दो दिनों तक अच्छी बारिश के भी आसार हैं. ऐसे में दिल्लीवालों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती रहेगी और सावन का आनंद भी दोगुना हो जाएगा.

Pinterest
Reepu Kumari

Delhi-NCR Rain: सावन का महीना आते ही राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मानसून जमकर मेहरबान हो गया है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल लिया और कुछ ही देर में तेज गरज के साथ बारिश ने दस्तक दे दी. मौसम का यह बदलता मिज़ाज लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आया.

दिल्ली के धौला कुआं और गुरुग्राम में अचानक हुई मूसलधार बारिश ने सड़कें भिगो दीं, वहीं गाजियाबाद के गुलधर रैपिड स्टेशन के पास भी तेज बारिश देखने को मिली. इस बीच सावन में चल रही कांवड़ यात्रा कर रहे शिवभक्तों को भी बारिश से राहत मिली है. गर्मी और उमस से परेशान जनता के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही.

सोमवार को भी झमाझम बारिश का असर

सोमवार को दिनभर बादलों का डेरा रहा और शाम को जैसे ही बारिश ने रफ्तार पकड़ी, दिल्ली वालों ने चैन की सांस ली. मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक रिज, लोधी रोड और पालम में अच्छी बारिश दर्ज की गई. तापमान में भी गिरावट आई अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम होकर 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बीते 24 घंटों में हवा में नमी का स्तर 73 फीसदी तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी, जो बिल्कुल सटीक रही. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर तक बारिश शुरू हो गई.

हफ्ते भर रहेगा सुहाना मिजाज

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते यानी 27 जुलाई तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. खास बात ये है कि दो दिनों तक अच्छी बारिश के भी आसार हैं. ऐसे में दिल्लीवालों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती रहेगी और सावन का आनंद भी दोगुना हो जाएगा.

अब जब मौसम खुद कह रहा है 'बाहर जाओ, घूमकर आओ' – तो छाता साथ लेकर इस भीगे मौसम का लुत्फ उठाइए, लेकिन बारिश में ट्रैफिक और फिसलन का ध्यान जरूर रखें.