GRAP 2 Implemented In Delhi: दिल्ली में रविवार को वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा, जो दीवाली से ठीक एक दिन पहले "बहुत खराब" श्रेणी के करीब पहुंच गया. इसके चलते NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-2) के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए गए.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में दोपहर 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 296 रहा, जो "खराब" श्रेणी में आता है. AQI 301 से 400 के बीच होने पर इसे "बहुत खराब" माना जाता है.
12 स्टेशनों पर बहुत खराब AQI दर्ज
शहर के 38 निगरानी स्टेशनों में से 12 ने "बहुत खराब" रेंज में AQI दर्ज किया. आनंद विहार में AQI सबसे अधिक 430 रहा, इसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335), और आरके पुरम (323) रहे. अन्य क्षेत्रों जैसे रेड फोर्ट, दिलशाद गार्डन, और जहांगीरपुरी में AQI 318, पंजाबी बाग में 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305, और बवाना में 304 दर्ज किया गया.
इन गतिविधियों पर रहेगी रोक
GRAP-2 के तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, औद्योगिक उत्सर्जन पर नियंत्रण, और प्रदूषण नियंत्रण नियमों का सख्ती से पालन लागू किया गया है. ये कदम त्योहारी सीजन से पहले पार्टिकुलेट मैटर (PM) को कम करने के लिए उठाए गए हैं, ताकि दिल्लीवासियों को स्वच्छ हवा मिल सके.