दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के 'खराब' स्तर पर पहुंचने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-1 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया. 7 जून 2025 को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 209 दर्ज किया गया. CAQM के आदेश में कहा गया, “IMD/IITM के पूर्वानुमान के अनुसार, AQI अगले कुछ दिनों में मुख्य रूप से 'खराब' श्रेणी में रहेगा.” यह निर्णय GRAP उप-समिति की बैठक में वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान की समीक्षा के बाद लिया गया.
GRAP-1 के तहत क्या रहेगा बैन
बार-बार की चुनौती
पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है जब दिल्ली-NCR में GRAP-1 लागू किया गया है. हाल ही में एक गंभीर धूल भरी आंधी ने शहर की हवा को और खराब कर दिया था. प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.