menu-icon
India Daily

दिल्ली के सरकारी अस्पताल में युवती से दरिंदगी, भर्ती मरीज ने किया रेप

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती एक युवती की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके साथ कुछ ही दिन पहले उसी वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज ने यौन उत्पीड़न किया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Crime
Courtesy: Pinterest

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती एक युवती की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके साथ कुछ ही दिन पहले उसी वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज ने यौन उत्पीड़न किया था. हालांकि, जांच से जुड़े अधिकारियों का प्रारंभिक मानना है कि युवती की मौत का संबंध सीधे तौर पर यौन उत्पीड़न से नहीं हो सकता है, लेकिन इस पूरे मामले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अकेली रहने वाली 20 वर्षीय युवती को पिछले हफ्ते उसके पड़ोसियों ने बेहोशी की हालत में पाया था, जिसके बाद उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक MLC (मेडिको-लीगल केस) रिपोर्ट में युवती को बेहोश और नशे की हालत में बताया गया था. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने कहा था कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर करेगी.

युवती के साथ यौन उत्पीड़न 

सोमवार को अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि उसी वार्ड में भर्ती एक पुरुष मरीज ने युवती के साथ यौन उत्पीड़न किया है. इस सूचना के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद फैज (कच्ची खजूरी, दिल्ली निवासी) को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यह घटना न्यू उस्मानपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी.

जीबीटी अस्पताल में हुई मौत

यौन उत्पीड़न की घटना के बाद युवती को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हम उसकी मौत के पीछे का सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. एक बेहोश और असहाय मरीज के साथ हुई इस दरिंदगी ने समाज को भी झकझोर दिया है. अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं.