menu-icon
India Daily

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी यात्रा बस, 3 की मौत, 9 लापता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है. एक यात्री बस अलकनंदा नदी में गिर गई है. मौके के पर बचाव अभियान शुरू करने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना हुई है. जानकारी के 3 लोगों की मौत हो गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Alaknanda river in Rudraprayag
Courtesy: Social Media

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है. एक यात्री बस अलकनंदा नदी में गिर गई है. मौके के पर बचाव अभियान शुरू करने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना हुई है. जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई.इस बस में कुल 18 लोग सवार थे. 

घटना की सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा और गोचर से पुलिस बल और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं. राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किए गए. रेस्क्यू टीमों ने कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा. हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, और शव को बरामद कर लिया गया है. अन्य लापता यात्रियों की तलाश और बचाव अभियान अभी भी जारी है.

बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में करीब 18-19 यात्री सवार थे. हादसे के दौरान कुछ यात्री वाहन से बाहर छिटक गए, जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और सात लोग घायल हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ राहत कार्यों में लगी हुई हैं. बचाव अभियान की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया, और बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.