menu-icon
India Daily

भारत मंडपम के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, पिस्टल की नोक पर 1 करोड़ का सोना-चांदी छीनकर हुए फरार

दिल्ली के भारत मंडपम के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. अपाचे बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और चांदी लूट लिया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
ai generated image
Courtesy: grok

राजधानी दिल्ली एक बार फिर बड़ी लूट की वारदात से दहल उठी है. रविवार को भारत मंडपम के पास हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम एक स्कूटी सवार के हाथ से सोने-चांदी से भरा बैग छीन लिया. बताया जा रहा है कि लूटे गए सामान की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, शिवम कुमार यादव और उनका साथी राघव रविवार दोपहर होंडा एक्टिवा स्कूटी से चांदनी चौक से भैरों मंदिर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनका रास्ता रोका. बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दोनों को डराया और बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. बैग में लगभग 500 ग्राम सोना और 35 किलो चांदी मौजूद थी.

वारदात के बाद हड़कंप

दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. चश्मदीदों का कहना है कि बदमाश बेहद सधे हुए अंदाज में आए और चंद मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तिलक मार्ग थाने की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों की बाइक बिना नंबर प्लेट की थी, जिससे उनकी पहचान करना फिलहाल मुश्किल हो रहा है. पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.

जनता से अपील और सतर्कता

दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी ने संदिग्ध बाइक या संदिग्ध व्यक्तियों को इलाके में घूमते देखा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. अधिकारियों ने कहा कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. साथ ही लोगों को सतर्क रहने और बहुमूल्य सामान को सार्वजनिक जगहों पर ले जाते समय सुरक्षा का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है.