menu-icon
India Daily

दिल्ली-मथुरा हाइवे बंद, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा से जाम में फंसे हजारों वाहन, पढ़िए नया रूट प्लान

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंच चुकी है. हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी के चलते दिल्ली-मथुरा हाइवे और आसपास के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

babli
Edited By: Babli Rautela
दिल्ली-मथुरा हाइवे बंद, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा से जाम में फंसे हजारों वाहन, पढ़िए नया रूट प्लान
Courtesy: Social Media

फरीदाबाद में शनिवार सुबह बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा पहुंचते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह 9 बजे के बाद हजारों श्रद्धालु सड़क पर उतर आए, जिससे शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक ठप हो गया. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी इस पदयात्रा में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि आज यानी रविवार को भी कई रूटों पर यातायात प्रभावित रहेगा. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि शनिवार को यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए दिल्ली-मथुरा नेशनल हाइवे पूरी तरह बंद रहा.

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा जब बल्लभगढ़ रेलवे ओवरब्रिज से गुजरी, तो सुरक्षा कारणों से हाइवे पर यातायात रोकना पड़ा. चूंकि यह मार्ग काफी संकरा है, इसलिए दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया गया. इसके अलावा सोहना रेलवे ओवरब्रिज भी अस्थायी रूप से बंद रखा गया. इस वजह से दिल्ली से मथुरा और मथुरा से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को घंटों रुकना पड़ा.

रास्ता न पता होने से भटके लोग

पुलिस ने पहले से ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की थी, लेकिन कई वाहन चालक बंद रास्तों की ओर बढ़ गए. पुलिस ने उन्हें रोककर वैकल्पिक मार्ग सुझाए, लेकिन रूट की जानकारी न होने के कारण कई लोग फरीदाबाद की कॉलोनियों के अंदर भटकते रहे. सैनिक कॉलोनी और पाली-भाकरी रोड के आसपास वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

फरीदाबाद-गुड़गांव रूट भी रहा पूरी तरह बंद

शनिवार को सुबह आठ बजे से लेकर देर शाम तक फरीदाबाद से गुड़गांव (पाली-मांगर रोड) पूरी तरह बंद रहा. पुलिस ने बताया कि यात्रा के दौरान दशहरा ग्राउंड से लेकर एनआईटी और बड़खल की ओर जाने वाले रास्ते पर भी कड़ी निगरानी रखी गई. हालांकि देर शाम तक यात्रा दशहरा ग्राउंड नहीं पहुंच पाई थी, क्योंकि एनआईटी में शास्त्री के स्वागत के दौरान भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा. धीरेंद्र शास्त्री ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'यह भीड़ नहीं, यह लोगों का उत्साह और आस्था का सागर है.'

रविवार को भी रहेगा भारी ट्रैफिक 

पुलिस ने रविवार के लिए भी नई ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की है.
सुबह 7 बजे से दोपहर तक निम्नलिखित मार्गों पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा –

1. दशहरा ग्राउंड एनआईटी से हार्डवेयर चौक, सोहना टी पॉइंट और बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड तक दोनों तरफ का रास्ता बंद रहेगा.
2. यात्रा के दौरान जेसीबी चौक से सर्विस लेन होते हुए हाइवे कुछ देर के लिए बंद रहेगा. यात्रा निकल जाने के बाद ही मार्ग खोला जाएगा.