नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में रविवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य तक पहुंच गई और ठंड का प्रकोप भी बना रहा. कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा. राजधानी में खराब मौसम के साथ साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.
घने कोहरे के कारण एयर इंडिया और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की. यात्रियों को फ्लाइट की स्थिति जांचने और संभावित देरी के लिए तैयार रहने को कहा गया. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों के प्रस्थान में 35 प्रतिशत और आगमन में 27 प्रतिशत तक की देरी दर्ज की गई.
कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा. दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुईं और कुछ ट्रेनों की देरी 12 घंटे तक पहुंच गई. राजधनी, दुरंतो और गरीब रथ जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी प्रभावित रहीं. आनंद विहार जय नगर गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से चली, जबकि नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस करीब 9 घंटे लेट रही. इसके अलावा उपासना एक्सप्रेस और सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को खराब दृश्यता के कारण रद्द कर दिया गया.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली-NCR में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई। खराब मौसम के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं।
वीडियो आनंद विहार रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/QjaCiZgM6z— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2026Also Read
- Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर इन रास्तों पर जाने से बचें, बंद रहेंगे कई रूट, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
- दिल्ली- NCR में घने कोहरे से साथ प्रदूषण का डबल अटैक, इन इलाकों में AQI हुआ 400 के पार, जानें लेटेस्ट अपडेट
- कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा, अहमदाबाद और वडोदरा में बूथ लेवल पर आयोजित होगा वॉलिंटियर्स का शपथ-ग्रहण समारोह
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलावा बरेली, लखनऊ और कुशीनगर में भी दृश्यता शून्य दर्ज की गई. अमृतसर, पालम और गोरखपुर में दृश्यता 100 मीटर रही, जबकि प्रयागराज में यह 200 मीटर दर्ज की गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. स्काइमेट वेदर के अनुसार 17 से 20 जनवरी के बीच तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि 23 से 26 जनवरी के बीच एक और ठंड का दौर आने की संभावना है.
प्रदूषण नियंत्रण आयोग ने बताया कि शुक्रवार को GRAP-III और शनिवार को GRAP-IV लागू किया गया, ताकि हालात को नियंत्रित किया जा सके. GRAP के तहत निर्माण कार्य, वाहनों और औद्योगिक गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाते हैं.