menu-icon
India Daily

दिल्ली में कार शोरूम के पहली मंजिल से उड़ गई नई थार, वीडियो में देखें कैसे नींबू कुचलने की रस्म बनी हादसे की वजह

दिल्ली के निर्माण विहार में नई थार की डिलीवरी के दौरान मानी पवार नाम की महिला से पूजा की रस्म के दौरान गलती से एक्सेलेरेटर दब गया. कार शोरूम की पहली मंजिल से उड़कर सड़क पर गिर गई. हादसे में महिला और शोरूम कर्मचारी को हल्की चोटें आईं और दोनों सुरक्षित हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
दिल्ली शोरूम दुर्घटना
Courtesy: Social Media

Delhi Showroom Accident: दिल्ली के निर्माण विहार स्थित महिंद्रा शोरूम में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. गाजियाबाद की 29 वर्षीय मानी पवार अपनी नई महिंद्रा थार कार लेने के लिए शोरूम पहुंची. कार की कीमत लगभग 27 लाख रुपये बताई जा रही है. मानी पवार अपनी कार को घर ले जाने से पहले पारंपरिक पूजा करना चाहती थी. इस दौरान उसने कार के पहिए के नीचे नींबू रखकर उसे धीरे-धीरे चलाने की रस्म करने का निर्णय लिया.

कार शोरूम की पहली मंजिल पर खड़ी थी और मानी को केवल धीरे-धीरे आगे बढ़ाना था ताकि नींबू कुचल सके लेकिन उसने गलती से जोर से एक्सेलेरेटर दबा दिया. इसके चलते कार तेजी से आगे बढ़ी, शोरूम की कांच की दीवार तोड़ते हुए सड़क पर जा गिरी. यह नजारा वहां मौजूद लोगों के लिए चौंकाने वाला था.

वायरल वीडियो

एयरबैग की वजह से बची जान

कार में मानी पवार के साथ शोरूम का कर्मचारी विकास भी मौजूद था. जैसे ही कार नीचे गिरी, एयरबैग तुरंत खुल गए और दोनों की जान बच गई. हादसे के तुरंत बाद दोनों को नजदीकी मलिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

डिलीवरी लेने आई शोरूम 

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने जानकारी दी कि सोमवार शाम करीब 6.08 बजे, गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मानी पवार का मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) निर्माण विहार स्थित मलिक अस्पताल से प्राप्त हुआ. जांच में पता चला कि मानी पवार और उसके पति प्रदीप ने महिंद्रा थार रॉक्स खरीदी थी और वह शोरूम में डिलीवरी लेने आई थी.

वीडियो हुआ वायरल

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार कांच तोड़कर सड़क पर पलटी हुई है और आस-पास अफरातफरी का माहौल है. इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. समय पर एयरबैग खुल जाने से मानी और कर्मचारी दोनों सुरक्षित हैं. हालांकि, इस घटना ने शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग डिजाइन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.