Delhi Showroom Accident: दिल्ली के निर्माण विहार स्थित महिंद्रा शोरूम में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. गाजियाबाद की 29 वर्षीय मानी पवार अपनी नई महिंद्रा थार कार लेने के लिए शोरूम पहुंची. कार की कीमत लगभग 27 लाख रुपये बताई जा रही है. मानी पवार अपनी कार को घर ले जाने से पहले पारंपरिक पूजा करना चाहती थी. इस दौरान उसने कार के पहिए के नीचे नींबू रखकर उसे धीरे-धीरे चलाने की रस्म करने का निर्णय लिया.
कार शोरूम की पहली मंजिल पर खड़ी थी और मानी को केवल धीरे-धीरे आगे बढ़ाना था ताकि नींबू कुचल सके लेकिन उसने गलती से जोर से एक्सेलेरेटर दबा दिया. इसके चलते कार तेजी से आगे बढ़ी, शोरूम की कांच की दीवार तोड़ते हुए सड़क पर जा गिरी. यह नजारा वहां मौजूद लोगों के लिए चौंकाने वाला था.
SHOCKING New Thar Accident .. Girl accidentally pressed down on accelerator too much leading the Thar to speed up and Fall from the Upper Floor of the Showroom pic.twitter.com/KswIob20O1
— Rosy (@rose_k01) September 9, 2025Also Read
- दिल्ली में हर परिवार को 18 हजार और किसानों को 20 हजार मुआवज़ा मिलना चाहिए, बाढ़ पीड़ितों पर बोलीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी
- Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में भरभरा कर जमींदोज हो गई 4 मंजिला इमारत, अब तक कई लोगों का हुआ रेस्क्यू
- Delhi AC Blast: दिल्ली के यमुना विहार में दर्दनाक हादसा, फूड आउटलेट पर एसी कंप्रेसर में विस्फोट, 5 घायल
कार में मानी पवार के साथ शोरूम का कर्मचारी विकास भी मौजूद था. जैसे ही कार नीचे गिरी, एयरबैग तुरंत खुल गए और दोनों की जान बच गई. हादसे के तुरंत बाद दोनों को नजदीकी मलिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने जानकारी दी कि सोमवार शाम करीब 6.08 बजे, गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मानी पवार का मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) निर्माण विहार स्थित मलिक अस्पताल से प्राप्त हुआ. जांच में पता चला कि मानी पवार और उसके पति प्रदीप ने महिंद्रा थार रॉक्स खरीदी थी और वह शोरूम में डिलीवरी लेने आई थी.
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार कांच तोड़कर सड़क पर पलटी हुई है और आस-पास अफरातफरी का माहौल है. इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. समय पर एयरबैग खुल जाने से मानी और कर्मचारी दोनों सुरक्षित हैं. हालांकि, इस घटना ने शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग डिजाइन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.