menu-icon
India Daily

Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में भरभरा कर जमींदोज हो गई 4 मंजिला इमारत, अब तक कई लोगों का हुआ रेस्क्यू

Delhi Building Collapse: स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है और मलबा हटाने का काम जारी है. लगातार अपडेट के लिए रेस्क्यू टीम और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 North East Delhi building collapse
Courtesy: ani

Delhi Building Collapse: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. इमारत के गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मलबे के नीचे कुछ वाहन दब गए. वहीं, पास की इमारत में फंसे 14 लोगों को दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और मौके पर एहतियातन सुरक्षा बल तैनात हैं.

रेस्क्यू जारी

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है और मलबा हटाने का काम जारी है. लगातार अपडेट के लिए रेस्क्यू टीम और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे क्षेत्र को एहतियातन सील कर दिया गया है. मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी टीम कंप्रेसर ब्लास्ट की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

वहीं दूसरी ओर मलबा हटाने का काम जारी है और रेस्क्यू टीम पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पुलिस और प्रशासन लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को तुरंत काबू किया जा सके. हादसे को लेकर जांच जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी.