menu-icon
India Daily

Delhi AC Blast: दिल्ली के यमुना विहार में दर्दनाक हादसा, फूड आउटलेट पर एसी कंप्रेसर में विस्फोट, 5 घायल

Delhi AC Blast: परिवार का चौथा सदस्य बालकनी से कूदकर बच गया, लेकिन उसके पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय सचिन कपूर, उनकी 48 वर्षीय पत्नी रिंकू कपूर और 13 वर्षीय बेटी सुजान कपूर के रूप में हुई है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Delhi AC Blast
Courtesy: Pinterest

Delhi AC Blast: दिल्ली के यमुना विहार इलाके में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक फ़ूड आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग घबरा गए. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. मौके पर तुरंत तीन दमकल गाड़ियां भेजी गईं और घायलों को नजदीकी जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों को जलने की चोटें आई हैं.

मामले की जांच शुरू

फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमाके की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि एसी में विस्फोट कैसे हुआ. हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना से काफी सहमे हुए हैं.

 

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

इस बीच, हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भी ऐसी ही एक घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों और उनके पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई.सोमवार सुबह ग्रीन फील्ड कॉलोनी की चार मंजिला इमारत में एसी कंप्रेसर में विस्फोट के कारण लगी आग के बाद जब वे छत पर पहुंचने की  कोशिश कर रहे थे, तब परिवार का दम घुट गया.

परिवार का चौथा सदस्य बालकनी से कूदकर बच गया, लेकिन उसके पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया.मृतकों की पहचान 50 वर्षीय सचिन कपूर, उनकी 48 वर्षीय पत्नी रिंकू कपूर और 13 वर्षीय बेटी सुजान कपूर के रूप में हुई है.

सुबह करीब 3 बजे आग लगी

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि कपूर परिवार चार मंजिला अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर रहता था और पहली मंजिल पर स्थित एसी में सुबह करीब 3 बजे आग लग गई, जहाँ एक और परिवार रहता था.फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि सचिन, उनकी पत्नी और उनकी बेटी अपने पालतू कुत्ते के साथ इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल के बीच की सीढ़ियों पर बेसुध पड़े मिले.