menu-icon
India Daily

कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी, 100 ट्रेनों के लेट होने से यात्री बेहाल; जानें क्या है विमानों के उड़ानों का अपडेट

दिल्ली में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण करीब 100 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य हो चुकी है. प्रदूषण का स्तर भी गंभीर बना हुआ है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी, 100 ट्रेनों के लेट होने से यात्री बेहाल; जानें क्या है विमानों के उड़ानों का अपडेट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. सड़कों पर कम विजिबिलिटी के कारण यातायात धीमा चल रहा है और रेल परिचालन पर भी इसका सीधा असर पड़ा है. भारतीय रेलवे के अनुसार करीब 100 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 100m  से भी कम दर्ज की गई. इसका असर सड़क यातायात पर साफ दिखाई दिया, जहां वाहन रेंगते नजर आए. दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुईं. ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

रेलवे  ट्रेन परिचालन को लेकर क्या कहा?

रेलवे ने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित होने की पुष्टि की है. रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि करीब 100 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. कई यात्रियों ने ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर नाराजगी भी जताई है.

हवाई यात्रियों के लिए क्या आया अपडेट?

हालांकि हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर सामने आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही अब सामान्य हो गई है. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि फिलहाल टेकऑफ और लैंडिंग में कोई समस्या नहीं है और फ्लाइट ऑपरेशंस सुचारू रूप से चल रहे हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह भी कहा कि ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की सहायता के लिए पूरी तरह तैनात है.

एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या की अपील?

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करते रहें. इससे पहले घने कोहरे के कारण कुछ उड़ानों में देरी और डायवर्जन की स्थिति बनी थी, लेकिन अब हालात में सुधार हुआ है.

वायु प्रदूषण की क्या है स्थिति?

दिल्ली में ठंड के साथ साथ वायु प्रदूषण भी गंभीर बना हुआ है. शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 के पार पहुंच गया है. कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से भी ऊपर दर्ज किया गया है, जो बहुत गंभीर श्रेणी में आता है. प्रदूषण और ठंड के इस दोहरे असर से बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर खतरा बढ़ गया है.

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड से राहत के आसार कम बताए हैं. प्रशासन ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Topics