नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज (नॉर्थ कैंपस) और देशबंधु कॉलेज (साउथ कैंपस) को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी भरा मेल मिलते ही दोनों कॉलेज प्रशासन ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों में दिल्ली पुलिस की कई टीमें, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS), डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंच गए. दोनों कॉलेजों को खाली करा लिया गया और छात्र-छात्राओं व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद पूरे परिसर में बारीकी से सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों कॉलेजों के हर क्लासरूम, लाइब्रेरी, लैब, कैंटीन, व शौचालय तक की गहन जांच की गई. बम निरोधक दस्ते ने आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया, लेकिन कई घंटे की व्यापक तलाशी के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. फिलहाल दोनों कॉलेजों को “सुरक्षित” घोषित कर दिया गया है और पढ़ाई फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर क्राइम यूनिट ने धमकी भरे ईमेल की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मेल एक फर्जी आईडी से भेजा गया था और इसमें विदेशी सर्वर का इस्तेमाल किया गया लगता है. पुलिस का मानना है कि यह धमकी भी पहले की तरह शरारत या होक्स कॉल हो सकती है, लेकिन किसी भी संभावना को नकारा नहीं जा रहा.
यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले डेढ़ साल में दिल्ली-एनसीआर के दर्जनों स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, मॉल्स और यहां तक कि हवाई अड्डे को भी बार-बार बम की फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं. अधिकांश मामलों में धमकियां फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों को पूरी गंभीरता से कार्रवाई करनी पड़ती है.