menu-icon
India Daily

'सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना दुखद,' AAP कार्यकर्ता मदद में जुटें, संवेदना देते हुए बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, “उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को सुबह चार मंजिला इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Former Delhi CM Arvind Kejriwal And Atishi
Courtesy: Social Media

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार (12 जुलाई) की सुबह एक चार मंजिला इमारत के ढहने की दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी, और अन्य नेताओं ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई. आप नेताओं ने तत्काल राहत और बचाव कार्यों में जुटने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए, जिसके बाद कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर मदद में जुट गए.

अरविंद केजरीवाल की अपील और संवेदना

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने की ये घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. गली संकरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. मैं पार्टी के सभी स्थानीय साथियों से अपील करता हूं कि मौके पर जाकर प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में हरसंभव सहयोग करें.” उनकी इस अपील के बाद आप कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम शुरू कर दिया.

आतिशी का संदेश: राहत कार्य में सहयोग

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, “उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को सुबह चार मंजिला इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. चूंकि यह इमारत एक बेहद संकरी गली में स्थित थी, इसलिए राहत और बचाव कार्य में काफी कठिनाई आ रही है. पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे प्रशासन को हर संभव मदद दें और राहत कार्य में सहयोग करें.”

एमसीडी नेता की अपील

म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) में आप के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर घटनास्थल का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “दिल्ली के सीलमपुर में दुखद हादसा हुआ है. 4 मंजिला इमारत गिर गई है. आज सुबह करीब 7 बजे सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इस दर्दनाक घटना में करीब 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से अब तक 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. मैं ‘आप’ के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि तुरंत मौके पर पहुंचें और राहत कार्यों में प्रशासन की हरसंभव मदद करें. इस मुश्किल घड़ी में हम सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.”

राहत कार्यों में चुनौतियां

घटनास्थल पर संकरी गलियों के कारण बचाव कार्यों में काफी कठिनाइयां आ रही हैं. फिर भी, दमकल विभाग, स्थानीय लोग और आप कार्यकर्ता मिलकर मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं. यह घटना दिल्ली में पुरानी और जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, जिसे लेकर प्रशासन को गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.