menu-icon
India Daily

'पटाखों की ऑनलाइन बिक्री को तुरंत बंद करें', दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को लिखा पत्र

पुलिस ने कहा, “पटाखों की ऑनलाइन बिक्री न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी खतरा है.” 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Delhi Police wrote to social media, e-commerce platforms for immediate ban on firecrackers online sa

दिल्ली पुलिस ने पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग कीदिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री को तत्काल बंद करने के लिए सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को पत्र लिखा है. यह कदम पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार के पटाखा बैन को लागू करने की दिशा में उठाया गया है. बढ़ते वायु प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को देखते हुए यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

दिल्ली में ऑनलाइन पटाखों की बिक्री जारी

दिल्ली में हर साल दीवाली के दौरान वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार ने पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद, कई सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर पटाखों की बिक्री जारी है. दिल्ली पुलिस ने इन प्लेटफॉर्म्स से तुरंत इस अवैध गतिविधि को रोकने की मांग की है. 

क्या बोली पुलिस

पुलिस ने कहा, “पटाखों की ऑनलाइन बिक्री न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी खतरा है.” 

पर्यावरण और स्वास्थ्य पर प्रभाव

पटाखों से होने वाला वायु और ध्वनि प्रदूषण दिल्ली में स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए. पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषकों का स्तर बढ़ने से सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं. दिल्ली पुलिस का यह कदम इन खतरों को कम करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है.

प्लेटफॉर्म्स से अपेक्षित कार्रवाई

पुलिस ने सभी प्रमुख ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अनुरोध किया है कि वे अपनी वेबसाइट्स और ऐप्स से पटाखों से संबंधित विज्ञापनों और बिक्री को तुरंत हटाएं. साथ ही, ऐसी गतिविधियों की निगरानी के लिए सख्त कदम उठाने को कहा गया है. पुलिस ने चेतावनी दी कि गैर-अनुपालन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.