menu-icon
India Daily

SSC ने जारी किया दिल्ली पुलिस भर्ती का एग्जाम शेड्यूल, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा; पढ़ें पूरी डिटेल

SSC ने दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी किया. कुल 7,565 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) पुरुष-महिला और एक्स-सर्विसमेन कैटेगरी शामिल. आवेदन 22 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक चला था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Police Constable Exam 2025 India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 7,565 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) के पद शामिल हैं. इसके अलावा एक्स-सर्विसमेन के लिए भी विशेष कैटेगरी रखी गई है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए अब परीक्षा तिथियां जानना बेहद जरूरी है ताकि वे अपनी तैयारी सही दिशा में शुरू कर सकें. 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 को शुरू हुई थी और 21 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गई. आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया था, लेकिन महिलाओं, एससी/एसटी उम्मीदवारों और योग्य पूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट दी गई थी. चलिए नजर डालते हैं दिल्ली पुलिस एग्जाम 2025 की जरूरी तारीख के बारे में. 

दिल्ली पुलिस एग्जाम 2025

  • कॉन्स्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष: 16–17 दिसंबर 2025
  • कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) पुरुष व महिला: 18 दिसंबर 2025 – 6 जनवरी 2026
  • हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्टीरियल): 7–12 जनवरी 2026
  • हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO): 15–22 जनवरी 2026

उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल 2025 पदों का पूरा डिटेल

22 सितंबर 2025 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 7,565 रिक्तियों में से 4,408 पद पुरुष कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) और 2,496 पद महिला कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) के लिए हैं. बाकी पद एक्स-सर्विसमेन और कमांडो विंग में विभाजित हैं. कैटेगरी-वाइज सीटों में 3,174 अनारक्षित, 1,608 ओबीसी, 1,386 एससी, 756 ईडब्ल्यूएस और 641 एसटी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई हैं. अधिकारियों के अनुसार यह हाल के वर्षों में सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है, जिसका उद्देश्य फ्रंटलाइन फोर्स को मजबूत करना है.

योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए और 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना अनिवार्य है. कुछ विशेष पदों जैसे बैंड्समैन, माउंटेड पुलिस, डिस्पैच राइडर आदि के लिए 11वीं पास उम्मीदवारों को भी छूट मिलती है. आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18 से 25 वर्ष तय की गई है, जबकि एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी. विभागीय उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 40, 43 और 45 वर्ष रखी गई है. पुरुष कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) के लिए LMV ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है.

लिखित परीक्षा के बाद होगा फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को PE & MT यानी फिजिकल एफिशियेंसी और मेजरमेंट टेस्ट से गुजरना होगा. सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और सीना 81–85 सेमी तय है. महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेमी है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों और एससी/एसटी उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. फिजिकल टेस्ट में 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल हैं.