menu-icon
India Daily

अमेरिका से दिल्ली तक क्राइम का खेल! लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, US गैंगस्टर से है खास कनेक्शन

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो गुर्गों को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनकाउंटर में इन दोनों को धर दबोचा है और यह दोनों ही अमेरिकी गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के लिए भी काम कर रहे थे.

Lawrence Bishnoi
Courtesy: Social Media

Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यू अशोक नगर इलाके में देर रात एक ऑपरेशन के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एक मुठभेड़ के बाद हुई, जिसमें एक आरोपी को गोली लगी. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी अमेरिका में रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के लिए भी काम कर रहे थे. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य न्यू अशोक नगर इलाके में सक्रिय हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया. जब पुलिस ने इन अपराधियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी के पैर में गोली मारी और दोनों को हिरासत में ले लिया. 

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम कार्तिक जाखड़ और कविश हैं. ये दोनों अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के सहायक हैं. हैरी बॉक्सर के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. कार्तिक और कविश की गिरफ्तारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

मुठभेड़ में गोलीबारी और गिरफ्तारी

मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को काबू कर लिया गया. पुलिस ने दोनों को तुरंत हिरासत में लिया और घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस कार्रवाई से इलाके में अपराध को रोकने में मदद मिली है.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का आतंक

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह लंबे समय से दिल्ली और अन्य राज्यों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. यह गिरोह हत्या, उगाही और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहा है. कार्तिक और कविश की गिरफ्तारी से इस गिरोह की गतिविधियों पर और शिकंजा कसने की उम्मीद है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके.