menu-icon
India Daily

Delhi Pension Scheme: विधवा नहीं, फिर भी मिल रही पेंशन! दिल्ली में 60 हजार महिलाओं ने सरकारी योजना को बनाया कमाई का जरिया

Delhi Pension Scheme: दिल्ली सरकार के सर्वे में पेंशन योजना में गड़बड़ी मिली. करीब 60,000 महिलाएं पेंशन पा रही थीं जो इसके लिए योग्य नहीं थीं. इन महिलाओं ने गलत तरीके से योजना का लाभ उठाया था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Delhi Pension Scheme
Courtesy: social media

Delhi Pension Scheme: दिल्ली सरकार की संकटग्रस्त महिलाओं के लिए चलाई जा रही विधवा पेंशन योजना में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सरकारी सर्वे में पाया गया कि लगभग 60,000 महिलाएं योजना के नियमों को पूरा नहीं करती थीं, फिर भी वे लंबे समय से पेंशन का लाभ ले रही थीं.

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवंबर 2024 में किए गए डोर-टू-डोर सर्वे में सामने आया कि कई महिलाएं विधवा नहीं थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने झूठी जानकारी देकर पेंशन ली. कुछ मामलों में महिलाएं विधवा होने के बाद दोबारा शादी कर चुकी थीं, फिर भी उन्होंने अपने नाम पेंशन सूची से नहीं हटवाए.

योग्यता की अनदेखी

इस योजना का उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और बेसहारा महिलाओं को ₹2500 मासिक सहायता देना है, जिनकी वार्षिक आय ₹1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए और जो दिल्ली की निवासी हों. लेकिन सर्वे में ऐसे लाभार्थी भी पाए गए जिनकी आय तय सीमा से अधिक थी या वे दिल्ली के स्थायी निवासी नहीं थे.

'सभी अपात्र नाम हटाए जा चुके हैं' - अधिकारी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'करीब 60,000 महिलाएं इस योजना के योग्य नहीं थीं. कुछ ने अपने पति की मौजूदगी में झूठ बोलकर पेंशन ली, तो कुछ ने दोबारा विवाह कर लिया था. हमने ऐसे सभी नाम हटाकर उनकी पेंशन बंद कर दी है.'

घर-घर जाकर हुआ वेरिफिकेशन अभियान

इस अभियान के तहत 11 राजस्व जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों के घर जाकर उनकी जानकारी का सत्यापन किया. विभाग के अधिकारी के मुताबिक, यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी और लाभार्थियों को बदलाव की सूचना विभाग को देनी चाहिए.

सरकार अब इस योजना को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए लगातार निगरानी और सत्यापन प्रक्रिया को मजबूत कर रही है, जिससे पेंशन का लाभ केवल वास्तविक और ज़रूरतमंद महिलाओं तक पहुंचे.