नई दिल्ली: नई दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र इस समय बढ़ती ठंड, घने कोहरे और बिगड़ते वायु प्रदूषण की तिहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, अक्षरधाम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 तक पहुंच गया है, जिससे यह 'गंभीर' श्रेणी में आ गया है. इसके चलते नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है. गुरुवार सुबह अन्य प्रमुख इलाकों में भी चिंताजनक AQI दर्ज किए गए.
दिल्ली भर के निवासियों ने आंखों और गले में जलन, सांस लेने में तकलीफ़ और दृश्यता में कमी की शिकायत की है. अधिकारियों ने शहर के कई हिस्सों में धूल को नियंत्रित करने के लिए ट्रकों पर लगे पानी के छिड़काव यंत्रों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
फिलहाल प्रमुख इलाकों में हवा की गुणवत्ता आपकी चिंता बढ़ा सकती है. अशोक विहार में 385, आया नगर 322, बवाना 382, बुराड़ी क्रॉसिंग 366, सीआरआरआई मथुरा रोड 332, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 350, डीटीयू 259, द्वारका 367, आईजीआई हवाई अड्डा 316, दिलशाद गार्डन 363, आईटीओ 365, जहांगीरपुरी 385 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 356 तक AQI पहुंच गया. लोधी रोड में 325 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi | AQI touches 325 in the 'very poor' category at Lodhi Road. Truck-mounted water sprinkler deployed. pic.twitter.com/N3vhFaA0y7
— ANI (@ANI) October 30, 2025
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम के कई प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. विशेषज्ञों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, चक्रवात 'मिचांग' (जिसे स्थानीय रूप से मोन्था कहा जाता है) आंध्र प्रदेश में दस्तक दे चुका है, जबकि उत्तरी पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इन मौसमी सिस्टमों के चलते आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, धुंध छाई रहेगी और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी.
विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण हवा की गति में कमी है. 14 किमी/घंटा की गति से चलने वाली हवाएँ अब धीमी होकर लगभग 10 किमी/घंटा रह गई हैं, जिससे प्रदूषक बिखर नहीं पा रहे हैं. हवा की धीमी गति के कारण धूल और धुएँ के कण ज़मीन के पास ही फंसे रह जाते हैं. हालाँकि आईएमडी ने कोहरे की कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन सुबह और दिन के समय घना कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है.