menu-icon
India Daily

दिल्ली में बारिश के बाद सफरदजंग हॉस्पिटल हुआ पानी-पानी, वीडियो ने खोली प्रीमियर अस्पताल की बदहाली की पोल

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बरसात के बाद वार्डों के बाहर पानी भर गया है, जिससे मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी हो रही है. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
SafdarJang hospital
Courtesy: web

दिल्ली के प्रतिष्ठित सफदरजंग अस्पताल का एक चिंताजनक वीडियो सामने आया है, जिसमें अस्पताल के वार्डों के बाहर जलभराव की स्थिति देखी जा सकती है. बरसात के बाद अस्पताल परिसर में पानी भर गया है, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल की गैलरी में पानी भरा हुआ है और लोग अपना पैंट ऊंचा करके आ-जा रहे हैं

वीडियो को आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'थोड़ी देर की बारिश में ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पानी भर जाने से मरीज घुटनों तक पानी में होकर गुजरने को मजबूर हैं. दिल्ली में BJP की 4 इंजन की सरकार फेल हो गई है.'

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अस्पताल की गैलरी में घुटनों तक पानी भरा हुआ है और लोग अपने कपड़े संभालते हुए, पैंट ऊपर चढ़ाकर बड़ी मुश्किल से आ-जा रहे हैं. यह दृश्य न केवल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि देश की राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत पर भी सवाल खड़े करता है. अगर समय रहते समाधान नहीं निकाला गया तो यह स्थिति मरीजों की सेहत के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकती है.