menu-icon
India Daily

'सीएम दीदी नहीं डरेंगी...,' CM रेखा गुप्ता ने हमले के बाद पहली सार्वजनिक कार्यक्रम में भरी हुंकार

शाहदरा में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्थानीय विधायक अरविंदर सिंह लवली को यमुना पार विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करने की भी घोषणा की.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
CM Rekha Gupta
Courtesy: X@gupta_rekha

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में उन पर हुए हमले के बाद पहली बार शुक्रवार (22 अगस्त) को आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम रेखा ने गांधी नगर मार्केट, शाहदरा में एसोसिएशन ऑफ होलसेल रेडीमेड गारमेंट डीलर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि आपकी सीएम दीदी न डरेगी, न थकेगी, न हारेगी. जब तक दिल्ली को उसका हक नहीं मिलता, मैं आपके साथ मिलकर संघर्ष करती रहूंगी. यह मेरा संकल्प है'.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौके पर सीएम रेखा ने स्थानीय विधायक अरविंदर सिंह लवली को यमुनापार विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया. गुप्ता ने कहा, “उन्होंने दिल्ली सरकार में शीर्ष पदों पर काम किया है, लेकिन विकास के लिए बिना किसी छिपे एजेंडे के बीजेपी में शामिल हुए. वह गांधी नगर के लिए मुख्यमंत्री की तरह हैं.”उन्होंने आगे कहा कि लवली ने दिल्ली के विकास के लिए शपथ ली है और अब वह यमुनापार विकास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में क्षेत्र की प्रगति सुनिश्चित करेंगे.

“मैं आज ही बजट को मंजूरी दे रही हूँ- CM रेखा

मुख्यमंत्री ने लवली और पूर्वी दिल्ली के सांसद व केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा को क्षेत्र के विकास के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. सीएम रेखा ने कहा ,“मैं आज ही बजट को मंजूरी दे रही हूँ. आप बस बजट अनुमान के साथ फाइल तैयार करें.”

DTC बसों के रूट मैपिंग की शुरुआत

दिल्ली सरकार अब सभी डीटीसी बसों के रूट मैपिंग की शुरुआत करने जा रही है, जिसकी शुरुआत यमुनापार से होगी. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हम रूट तय करेंगे. हर इलाके को पर्याप्त बसें मिलेंगी.” इससे यमुनापार के निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी.

हमले के बाद भी अडिग रहीं CM रेखा गुप्ता

दरअसल, बुधवार, 20 अगस्त 2025 को, मुख्यमंत्री पर उनके कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ सत्र के दौरान राजकोट के 41 वर्षीय राजेशभाई खिमजी ने हमला किया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद गुप्ता सिविल लाइंस स्थित अपने आधिकारिक आवास पर रहीं.

यमुनापार के लिए विकास की नई सौगातें

गांधी नगर के कार्यक्रम में गुप्ता ने यमुनापार के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “दिल्ली में यमुना के इस पार बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और मां यमुना को स्वच्छ होने की प्रतीक्षा है. समय के साथ मां यमुना और सुंदर दिखने लगेगी.”उन्होंने पूर्वी दिल्ली में जलापूर्ति और सीवर लाइनों के विस्तार का वादा किया. सीएम रेखा ने आश्वासन दिया कि जहां पानी की पाइपलाइन नहीं है, वहां पाइपलाइन बिछाई जाएगी. जहाँ पार्किंग की समस्या है, वहां मल्टिपल पार्किंग बनाई जाएगी. जहाँ शौचालय नहीं हैं, वहां शौचालय बनाए जाएंगे.

‘आइडियाथॉन’ के ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगी गुप्ता

मुख्यमंत्री आज शाम 4:00 बजे चाणक्यपुरी के अशोक होटल में राज्य उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ‘आइडियाथॉन’ के ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगी. साथ ही, पीटीआई के अनुसार, वह आज दिल्ली सचिवालय में अपने कार्यालय भी लौट सकती हैं.