नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके को लेकर अब यह शक गहराता जा रहा है कि यह एक फिदायीन हमला हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, जांच में यह मामला फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ता दिख रहा है. दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीमी गति से चल रही कार रेड लाइट पर रुकी और उसी दौरान उसमें जोरदार विस्फोट हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका एक Hyundai i20 कार में हुआ था, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी गई थी. जांचकर्ताओं ने बताया कि इस कार का संबंध जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी तारिक से है, जिसे हिरासत में लिया गया है.
#BREAKING Delhi Police have closely examined CCTV footage along the route from Badarpur Border to the Sunehri Bagh Masjid parking near Red Fort and from Outer Ring Road via Kashmere Gate to Red Fort. Around 200 officers reviewed multiple routes, questioning 13 suspects. Umar,… pic.twitter.com/J0EiYHTpXR
— IANS (@ians_india) November 11, 2025
सूत्रों ने बताया कि यह कार जानबूझकर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी की गई थी. जांच एजेंसियों ने अब इसे संदिग्ध आतंकी हमले के रूप में भी जांचना शुरू कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच एनआईए और एनएसजी की टीमें मिलकर कर रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया सूत्रों ने बताया है कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर उमर मोहम्मद का नाम भी सामने आया है, जो धमाके के समय कार में मौजूद था. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कार से मिले शव का डीएनए टेस्ट किया जा रहा है ताकि मृत व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जा सके.
चश्मदीदों के अनुसार, धमाका इतना शक्तिशाली था कि स्ट्रीट लाइट्स फूट गईं और आग की लपटें कई फीट ऊंची उठीं. एनआईए और एनएसजी के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कार में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं थी बल्कि विस्फोटक सामग्री का प्रयोग किया गया था.
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और जांच तेजी से जारी है. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री को घटना की पूरी जानकारी दी गई है और सभी अपडेट्स साझा किए जा रहे हैं. उच्च स्तरीय जांच टीम ने घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है.