नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण और घने कोहरे का संकट लगातार बना हुआ है और मंगलवार को भी हालात में कोई खास सुधार नहीं देखा गया. राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. कई इलाकों में AQI का स्तर 400 के पार पहुंच गया है जिससे लोगों की सेहत पर खतरा बढ़ गया है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने घने कोहरे को लेकर बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
कोहरे और प्रदूषण के इस मेल ने दृश्यता को काफी कम कर दिया है जिससे सड़क यातायात, ट्रेन सेवाएं और हवाई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. मौसम और प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि घने कोहरे के कारण उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना बनी हुई है.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैट थ्री प्रोटोकॉल के तहत उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. इसके बावजूद कई उड़ानों पर असर पड़ा है. मंगलवार को कुल 118 उड़ानें रद्द की गईं जबकि 16 उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा. इसके अलावा 130 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई.
अधिकारियों के अनुसार खराब हवा की मुख्य वजह कम वेंटिलेशन इंडेक्स और कम हवा की रफ्तार है. वेंटिलेशन इंडेक्स 6000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड से नीचे बना हुआ है और औसत हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है. ऐसी स्थिति में प्रदूषक कण वातावरण में ही फंसे रहते हैं और फैल नहीं पाते हैं.
डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण परिवहन क्षेत्र है जिसका योगदान 15.3 प्रतिशत रहा. इसके बाद उद्योगों का योगदान 7.6 प्रतिशत दर्ज किया गया. घरेलू स्रोतों से 3.7 प्रतिशत प्रदूषण आया जबकि निर्माण कार्यों से 2 प्रतिशत और कचरा जलाने से 1.3 प्रतिशत प्रदूषण दर्ज किया गया.
AQI की बात करें तो नेहरू नगर में 423, द्वारका सेक्टर 8 में 407, मुंडका में 393, जहांगीरपुरी में 398 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 355 दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में भी कोहरे का असर बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता कम रहने से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.