menu-icon
India Daily

Delhi AQI: दिवाली के अगले ही दिन धुएं में लिपटी दिल्ली, वायु गुणवत्ता सूचकांक 451 के पार, सांस लेना भी मुश्किल

Delhi AQI: दिवाली के अगले ही दिन दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 451 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. नोएडा और गुड़गांव में भी हालात खतरनाक बने हुए हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि हवा न चलने से प्रदूषण लंबे समय तक बना रह सकता है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Delhi AQI: दिवाली के अगले ही दिन धुएं में लिपटी दिल्ली, वायु गुणवत्ता सूचकांक 451 के पार, सांस लेना भी मुश्किल
Courtesy: Pinterest

Diwali AQI Report: दिवाली के अगले ही दिन दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 451 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. नोएडा और गुड़गांव में भी हालात खतरनाक बने हुए हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि हवा न चलने से प्रदूषण लंबे समय तक बना रह सकता है.

दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली की हवा जहरीली हो गई, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बिगड़कर 'गंभीर' श्रेणी में पहुँच गया और आसमान में धुएँ की एक मोटी परत छा गई. आंकड़ों के अनुसार, त्योहारों के बीच प्रदूषण का स्तर बिगड़ने के कारण औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 451 रहा-जो राष्ट्रीय औसत से 1.8 गुना ज्यादा है.

'बेहद खराब'

दिवाली की रात, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया. नोएडा और गुड़गांव जैसे पड़ोसी शहरों की स्थिति भी इससे बेहतर नहीं रही, जहाँ AQI क्रमशः 407 और 402 रहा. पिछले साल दिवाली के बाद दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी तक पहुंच गई थी. AQI 359 दर्ज किया गया था.

0 से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" तथा 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है. बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण II को लागू कर दिया है.

हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति

इस वर्ष सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में निर्धारित समय पर हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी. मौसम विभाग ने कहा कि तेज़ हवाएँ न चलने के कारण धुंध छाए रहने की संभावना है. मंगलवार को सुबह के समय कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31-33 डिग्री और 20-22 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री अधिक रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान मौसमी औसत के करीब रहेगा.